KMP Expressway पर जबरदस्त हादसा, एक परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल, वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे

KMP Expressway पर जबरदस्त हादसा, एक परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल,  वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे
X
वीरवार को ये दो गाड़ियों में वापस लौट रहे थे। सु जब ये केएमपी पर मुंडाखेड़ा के नजदीक पहुंचे तो यहां सड़क पर बेतरतीब ढंग से एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी सीधी उससे टकरा गई।

बहादुरगढ़ : माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहा रेवाड़ी का एक परिवार केमएपी एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गया। यहां मुंडाखेड़ा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप गाड़ी के साथ उनकी गाड़ी टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति व दो बच्चे घायल हैं। उनका ईलाज जारी है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।

मृतकों की पहचान करीब 35 वर्षीय संदीप पुत्र छाजूराम, करीब 33 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप, करीब 65 वर्षीय बीरमती पत्नी छाजूराम निवासी भडंगी (रेवाड़ी) तथा करीब 67 वर्षीय तारावंती निवासी सिरोहड़ कलां अलवर के रूप में हुई है। तारवंती, संदीप की सास थी। जबकि संदीप के दो बच्चे (बेटा यश व बेटी कीर्तिका) तथा बड़ा भाई सतीश घायल हुए हैं। संदीप व उसका परिवार माता वैष्णा देवी के दर्शन करने गया था। वीरवार को ये दो गाड़ियों में वापस लौट रहे थे। एक गाड़ी को सतीश चला रहा था। सुबह करीब 9 बजे जब ये केएमपी पर मुंडाखेड़ा के नजदीक पहुंचे तो यहां सड़क पर बेतरतीब ढंग से एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी। सतीश की केयूवी-100 गाड़ी सीधी उससे टकरा गई। भीषण टक्कर में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे परिजनों ने इनको संभााला । आनन-फानन में इनको अस्पताल ले जाया गया।

सभी की हालत नाजुक थी। इन सभी को बुढ़ेड़ा, बहादुरगढ़ और फरुखनगर के अस्पतालों में ले जाया गया। जहां संदीप, नीलम, तारावंती और बीरमती को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सतीश, यश और कीर्तिका का ईलाज जारी है। इस भीषण हादसे की सूचना पर बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। अस्पताल में पहुंचकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की। सतीश भी बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में सवार उनके परिचित अनिल के बयान लिए गए।

अनिल के बयान पर पिकअप गाड़ी चालक पर केस दर्ज किया गया है। वीरवार शाम तक पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story