अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई : 15 एकड़ जमीन से 2500 झुग्गी व 200 कमरे गिराए

अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई : 15 एकड़ जमीन से 2500 झुग्गी व 200 कमरे गिराए
X
कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई।

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम

अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीमों ने वजीराबाद में लगभग 15 एकड़ बेशकीमती निगम भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।

संयुक्त आयुक्त-3 हरीओम अत्री तथा डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में नगर निगम ( Nagar Nigam) की इनफोर्समैंट टीम 7 जेसीबी तथा लगभग 800 की संख्या में पुलिस बल लेकर वजीराबाद स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम की साईट पर पहुंची। यहां पर लगभग 15 एकड़ निगम भूमि पर झुग्गियां एवं टीन के पक्के कमरे बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से लगभग 2500 झुग्गियों तथा 200 टीन के कमरों को धराशायी किया। हालांकि कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) अजय शर्मा, कनष्ठि अभियंता मंदीप एवं महबूब, पटवारी सुनील कुमार, राजेश कुमार एवं नवीन कुमार सहित इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के अनुसार वजीराबाद में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्पोट्र्स स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस साइट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां एवं टीन के कमरे बनाकर अतक्रिमण किया हुआ था। गत दिनों मौका निरीक्षण करके अवैध कब्जा धारियों को जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों की अवहेलना के बाद बुधवार को निगम टीम ने लगभग 15 एकड़ बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई है।



Tags

Next Story