हेरोइन तस्करी के बड़े मामले का भंड़ाफोड़, 210 ग्राम हेरोइन तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी के बड़े मामले का भंड़ाफोड़, 210 ग्राम हेरोइन तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार
X
हेरोइन तस्करी के एक मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में तीन आरोपियों को काबू कर पुलिस ने उनके कब्जे से 210 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अब उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

हेरोइन तस्करी के एक मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में तीन आरोपियों को काबू कर पुलिस ने उनके कब्जे से 210 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अब उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए-2 को सूचना मिली थी कि थाना पड़ाव एरिया के नेशनल हाइवे नंबर 44 कुष्ट आश्रम के पास हेरोइन की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसी वजह से पुलिस ने यहां नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी।

यहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बब्याल गांव के रहने वाले आरोपी मलकीत सिंह उर्फ भूरा को काबू कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने यहां से बृजेश चड्डा व न्यू दयालबाग के रमनदीप सिंह उर्फ ढल्लिों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी दल्लिी से हेरोइन तस्करी कर अंबाला में सप्लाई करते हैं। बीते रोज भी आरोपी सल्विर कलर की आई-20 कार में सवार होकर दल्लिी से भारी मात्रा में नशा लेकर अंबाला आए थे। मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू करने की योजना बनाई। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनसे 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

आरोपियों पर पहले भी तस्करी के केस दर्ज

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी ऐसे कई केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि आरोपी रमनदीप के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना पड़ाव में 5 ग्राम हेरोइन एंव थाना महेशनगर में 30 ग्राम हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी मलकीत के खिलाफ थाना महेशनगर में एक मामला लड़ाई झगड़े का दर्ज है जबकि दो मामले थाना महेशनगर में 6 ग्राम हेरोइन व 1 मामले में 13 ग्राम हेरोइन तस्करी का केस दर्ज है। तीसरे आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

177 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक पुलिस 1 जनवरी 2022 से 15 दिसंबर 137 मामले दर्ज कर 177 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से 5 किलो 377 ग्राम 975 मिलीग्राम हेरोइन, 18 किलो 374 ग्राम 367 मिली ग्राम अफीम, 17 क्विंटल 36 किलो 872 ग्राम चूरापोस्त, 29 किलो 927 ग्राम गांजा, 233 ग्राम चरस, 65724 नशीली गोलियां, 9824 नशीले कैप्सूल, 1950 नशीले इंजेक्शन व 95 सिरप बोतल भी जब्त की गई हैं। पिछले वर्ष पुलिस ने नशा तस्करी के 87 मामले दर्ज किए गए थे। तब 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।



Tags

Next Story