मेजर फिल्म को एनएसजी कमांडो ने कोर्ट में दी चुनौती, निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी

मेजर फिल्म को एनएसजी कमांडो ने कोर्ट में दी चुनौती, निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी
X
कमांडो सुरेंद्र सिंह के वकील हेमंत मुदगिल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में मुंबई हमले की पूरी कहानी को फिल्मकारों द्वारा अपने वित्तीय लाभ के लिए तोड़-मोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

हिंदी, तेलगू और मलयालम समेत तीन भाषाओं में दो जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म 'मेजर' को एनएसजी कमांडो एवं दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक सुरेंद्र कमांडो ने अदालत में चुनौती दी है। विदित है कि फिल्म की कहानी 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान चलाए गए ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो पर आधारित है।

बता दें कि इस हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन शहीद हो गए थे। कमांडो सुरेंद्र सिंह भी एनएसजी के 51 विशेष कार्यवाही दस्ते के अभिन्न अंग थे। आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए घायल हो गए थे। कमांडो सुरेंद्र सिंह के वकील हेमंत मुदगिल ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में मुंबई हमले की पूरी कहानी को फिल्मकारों द्वारा अपने वित्तीय लाभ के लिए तोड़-मोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। किया गया है। उन्होंने फिल्म को रिलीज होने से पहले देखने का अनुरोध भी किया है। शनिवार को सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों फिल्म निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं और अगली तारीख 18 जुलाई तय की है।

Tags

Next Story