मेजर विनीत गुलिया का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सीएम मनोहर लाल ने जताया शोक

मेजर विनीत गुलिया का सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। विनीत की जम्मू-कश्मीर के राजोरी में संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। सेना के अफसर व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ पुष्प चक्र के साथ श्रद्धांजलि दी।वहीं ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी अश्रुपूर्ण विदाई दी । वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत मेजर विनीत की शहादत पर मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 11, 2020
पूरे देश को आपकी शहादत पर गर्व है। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदना है, ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मेजर विनीत गुलिया का 3 दिन बाद शव बादली के दरियापुर गांव में पहुंचा तो आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। विनीत गुलिया के परिजनों के इस गम में पूरा गांव शरीक हो गया। जिसे भी मौत की जानकारी मिली वही मेजर विनीत के परिजनों के बीच पहुंचकर दुख साझा करने उनके घर पहुंच गया।
विनीत के ताऊ समाजसेवी होशियार सिंह गुलिया दरियापुर ने बताया मेजर विनीत 29 साल के थे। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जम्मू के राजौरी में चल रही थी। मेजर विनीत राष्ट्रीय राइफल के जवान थे। मेजर विनीत का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो बादली हलके के विधायक डॉ कुलदीप वत्स व जिला अध्यक्ष भाजपा विक्रम काद्यान के अलावा गणमान्य लोग मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मौके पर हरियाणा पुलिस की टीम ने मेजर विनीत गुलिया को सलामी दी। इसके इलावा बादली के नए तहसीलदार प्रभु दयाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS