हिसार में सफाई के दौरान सीवर में मिला मानव कंकाल

हिसार में सफाई के दौरान सीवर में मिला मानव कंकाल
X
चर्चा है कि किसी ने हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के इरादे से उसे सीवरेज में डाल दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का।

हिसार। सेक्टर 1-4 में सीवरेज की सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैली गई। मामले की सूचना पुलिस की दी गई। मामले की गंभीरता को देखते एएसपी उपासना सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने मानव कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम में ही खुलासा हो पाएगा कि कंकाल महिला का है या फिर किसी पुरुष का।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 1-4 में कोठी नंबर 1416 के आसपास काफी समय से सीवरेज ब्लॉक पड़ा था और गंदा पानी घर के बाहर जमा हुआ था। इसकी शिकायत एचएसवीपी के अधिकारियों की दी गई। इस पर एचएसवीपी के कर्मचारी बृहस्पतिवार सुबह सीवरेज सफाई के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक कर्मचारी सीवरेज के अंदर सफाई करने लगा तो उसे मानव की हड्डियां मिलनी लगी। यह देख सफाई कर्मचारी हड़बड़ा गया और मामले की सूचना पुलिस व विभाग के अधिकारियों को दी गई। मानव कंकाल मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए शवगृ़ह में रखवा दिया। पुलिस की शुरूआती जांच में यह तय नहीं हो पाया है कि सीवरेज से मिला मानव कंकाल महिला का है या फिर पुरुष का। कंकाल को लेकर चर्चा है कि किसी ने हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के इरादे से उसे सीवरेज में डाल दिया।

Tags

Next Story