Malkhe Murder Case : एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी जांच, गुत्थी को जल्द सुलझाने का किया दावा

Malkhe Murder Case : एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी जांच, गुत्थी को जल्द सुलझाने का किया दावा
X
माजरी निवासी मलखे की हत्या की जांच एंटी नारकोटिक सैल को सौंप दी गई है। पुलिस की टीमें गंभीरता से मामले में जांच कर रही हैं। हत्या की इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का दावा किया जा रहा है।

Bahadurgarh : माजरी निवासी मलखे की हत्या की जांच एंटी नारकोटिक सैल को सौंप दी गई है। पुलिस की टीमें गंभीरता से मामले में जांच कर रही हैं। हत्या की इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस द्वारा जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का दावा किया जा रहा है।

दरअसल, माजरी का निवासी मलखे शुक्रवार की रात को अपने प्लॉट में सो रहा था। इसी दौरान कोई उनके मकान में दाखिल हुआ और तेज धार हथियार से हमला कर दिया। सिर व चेहरे पर वार किए गए। शोर सुनकर पत्नी निर्मला की आंख खुली। उसने बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला बोला गया। इसके बाद हमलावर वहां से चंपत हो गया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां मलखे को मृत घोषित कर दिया, जबकि निर्मला को एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। इस संबंध में निर्मला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच अब एएनसी बादली को सौंप दी गई है। मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। उन्हीं सुरागों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। जांच में सामने आया कि एक बेहद पुरानी रंजिश के तहत मलखे को मौत के घाट उतारा गया। हालांकि आरोपियों के नाम अभी उजागर नहीं हुए हैं। एएनसी प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मामले में छानबीन चल रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : पुर्तगाल भेजने की बजाय युवक को भेजा बैलारूस, हड़पे 16 लाख

Tags

Next Story