बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा व्यक्ति, चार घंटे चला ड्रामा, लाचार खड़ी रही पुलिस

बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा व्यक्ति, चार घंटे चला ड्रामा, लाचार खड़ी रही पुलिस
X
गनीमत रही कि राहगीरों ने उसे टावर पर चढ़ते देख लिया और बिजली कर्मियों को सूचना दी जिससे बिजली लाइन काट दी गई नहीं तो उसकी जान जोखिम में आ सकती थी। करीब चार घंटे बाद उक्त व्यक्ति को परिजनों और रिश्तेदारों ने मान, मनौव्वल कर नीचे उतारा।

हरिभूमि न्यूज : बहल ( भिवानी )

भिवानी के गांव कासनी कलां में एक व्यक्ति बिजली की हाईटेंशन लाइन वाले टावर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि राहगीरों ने उसे टावर पर चढ़ते देख लिया और बिजली कर्मियों को सूचना दी जिससे बिजली लाइन काट दी गई नहीं तो उसकी जान जोखिम में आ सकती थी। करीब चार घंटे बाद उक्त व्यक्ति को परिजनों और रिश्तेदारों ने मान, मनौव्वल कर नीचे उतारा। इस घटना के चलते ईशरवाल 220 केवी से जुड़े गोपालवास 33 केवी, सुरपुरा 33 केवी व पाजू 33 केवी बिजली घर की सप्लाई बाधित रही। वीरवार को दिन में करीब चार बजे कासनी कलां निवासी रामनिवास गांव के समीप ईशरवाल 220 केवी बिजली घर से 133 केवी बहल बिजली घर को जाने वाली लाइन पर लगे टावर पर चढ़ गया। जब वह टावर पर चढ़ रहा था तो वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारी राजेश लाइनमैन को सूचना मिली तो उसने विडियो वायरल करने के साथ नरेश फोरमैन को सूचना दी। बिजली निगम कर्मियों ने उसी वक्त लाइन को बंद कर दिया।

उधरए गांव में इस बात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण टावर के समीप पहुंचे और उससे नीचे उतरने को कहा। रामनिवास की पत्नी और बच्चों ने भी उसे नीचे उतरने को कहा पर वह टस से मस नहीं हुआ। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को उसने यह कहकर दूर कर दिया कि अगर उसे जबरदस्ती उतारा गया तो वह नीचे कूद जाएगा। इस कारण ग्रामीण व पुलिसकर्मी दूर दूर बैठे रहे और उसकी मनाते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे पर इतने ऊंचे टावर से उसे नीचे उतारने के लिए लाचार दिखाई दिए। बाद में उक्त व्यक्ति के परिजनों के अलावा उसके रिश्तेदार आए और उसको मनाकर नीचे उतार लिया तब लोगों ने राहत की सांस ली।

धुन में ही चढ़ गया टावर पर, न परेशानी बताई न कोई वजह

ग्रामीणों ने बताया कि रामनिवास की टावर पर चढऩे की कोई खास वजह नजर नहीं आ रही है। उसके पास अच्छी भली खेतीबाड़ी है और वह साधन संपन्न है। वह किसी मन में आई धुन के वशीभूत ही टावर पर चढ़ा होगा। क्योंकि, जब ग्रामीणों ने उससे वजह पूछी तो वह आखिर तक कोई वजह नहीं बता पाया। बस सबको यही कहता रहा कि वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। 45 वर्षीय रामनिवास की तीन लडक़ी व एक लडक़ा है।

Tags

Next Story