रोहतक में Murder : गांव खिड़वाली में 5 गोलियां मारकर व्यक्ति की हत्या, दो बाइकों पर आए थे हमलावर

रोहतक में Murder : गांव खिड़वाली में 5 गोलियां मारकर व्यक्ति की हत्या, दो बाइकों पर आए थे हमलावर
X
मामले के अनुसार, 50 वर्षीय रोहतास उर्फ पप्पू खेती बाड़ी करता था। वह गांव में ही अपने प्लाटों में गया हुआ था। जहां पर दो बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर 5 राउंड फायरिंग की। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक

सदर थाना के गांव खिड़वाली में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार, 50 वर्षीय रोहतास उर्फ पप्पू खेती बाड़ी करता था। वह गांव में ही अपने प्लाटों में गया हुआ था। जहां पर दो बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर 5 राउंड फायरिंग की। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों से वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयनारायण सिंह, एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसएचओ जय नारायण सिंह का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही आरोपितों के बारे में कोई सुराग मिल पाएगा।

Tags

Next Story