मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बेनकाब, पत्नी के प्रेमी को फंसाने की बनाई थी योजना, खुद फंसा पति

मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बेनकाब, पत्नी के प्रेमी को फंसाने की बनाई थी योजना, खुद फंसा पति
X
रविवार देर रात सफाई कर्मचारी स्टेशन परिसर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-एक की स्वचालित सीढिय़ों पर एक कागज देखा। उस पर कुछ लिखा था। सफाई कर्मचारी ने कागज को उठाकर पढ़ा तो उसमें मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी।

फरीदाबाद। पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के चक्कर में पति को लेने के देने पड़ गए। उसने सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र स्टेशन की स्वचालित सीढिय़ों पर फेंक दिया। यह पत्र सफाई कर्मचारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को दे दिया। सीआइएसएफ ने मेट्रो स्टेशन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रामबीर है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है।

स्टेशन की एक-एक वस्तु को मेटल डिटेक्टर से जांचा गया

रविवार देर रात सफाई कर्मचारी स्टेशन परिसर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-एक की स्वचालित सीढिय़ों पर एक कागज देखा। उस पर कुछ लिखा था। सफाई कर्मचारी ने कागज को उठाकर पढ़ा तो उसमें मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। उसने यह पत्र सीआइएसफ के अधिकारियों को दिया। सूचना तुरंत आला अधिकारी, स्थानीय पुलिस व मेट्रो थाना को दी। सूचना पाते सभी मौके पर पहुंच गए। बम स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रातभर सुरक्षा एजेंसियों ने रात भर मेट्रो स्टेशन परिसर की जांच की गई। एक-एक वस्तु को मेटल डिटेक्टर से बारीकी से जांचा गया।

पत्र पर लिखा था पत्नी के प्रेमी का नंबर

मेट्रो थाना की पुलिस इस बाबत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पत्र के ऊपर एक व्यक्ति का नंबर लिखा हुआ था। क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने उस व्यक्ति से संपर्क किया। वह नंबर सराय ख्वाजा में रहने वाले मनीष नाम के युवक का था। उसने ऐसा कोई पत्र लिखने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसे मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई। उसने पत्र फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान रामबीर के रूप में की। क्राइम ब्रांच ने रामबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी का मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसलिए पत्नी के प्रेमी को पुलिस से पकड़वाने के लिए मेट्रो स्टेशन व अन्य कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लिखकर फेंक दिया। उस पर पत्नी के प्रेमी के मोबाइल नंबर भी लिख दिया। साथ ही एटीएम में पैसे पहुंचाने वाले कैश वैन को भी लूटने का जक्रि उस पत्र में किया।

तीन दिन से चिट‍्ठी फेंकने की बना रहा था योजना

क्राइम ब्रांच प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि रामबीर तीन दिन से मेट्रो स्टेशन पर पत्र फेंकने की योजना बना रहा था। वह यहां सराय ख्वाजा में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है। उसने पांच अगस्त का पत्र लिखा था। उसी दिन पत्र लेकर सराय ख्वाजा मेट्रो से मेट्रो पकडक़र दल्लिी रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन पकडक़र यूपी के मुरादाबाद स्थित अपने गांव चला गया। उस दिन पत्र फेंकने की उसकी हम्मित नहीं हुई। मुरादाबाद से फरीदाबाद लौटते वक्त देर रात सराय मेट्रो स्टेशन की सीढिय़ों पर उसने पत्र फेंक दिया।

टीवी सीरियल से मिला पुलिस से बचने का तरीका

युवक ने पूछताछ में कहा है कि प्रेमी को पकड़वाने और पुलिस से बचने का तरीका उसे टीवी सीरियल देखकर मिला था। मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे उसकी पहचान न हो, इसलिए उसने चेहरे मास्क लगाया। वह मेट्रो स्टेशन पर लंगड़ा कर चल रहा था। आरोपी ने सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन समेत, बदरपुर बार्डर पुलिस चौकी, बदरपुर बार्डर स्थित शराब का ठेका, लाल किला, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मेट्रो स्टेशन के गेट पर फेंका था।

Tags

Next Story