ससुराल में पत्नी को लेने आए व्यक्ति ने जहर निगलकर की आत्महत्या

ससुराल में पत्नी को लेने आए व्यक्ति ने जहर निगलकर की आत्महत्या
X
पुलिस ने मृतक के भाई रोहित की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी सोनिया, सास सरोज व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज :रादौर ( यमुनानगर )

रादौर में ससुराल में पत्नी को लेने आए व्यक्ति ने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी, सास व एक अन्य व्यक्ति पर उसके भाई को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अंबाला निवासी रोहित ने पुलिस को दी बताया कि उसके भाई राजकुमार (36) की शादी छह साल पहले रादौर निवासी सोनिया के साथ हुई थी। उनका तीन वर्षीय लड़का है। उसने बताया कि छह माह से उसके भाई और भाभी के बीच विवाद चल रहा था। करीब चार महीने पहले सोनिया अपने मायके रादौर चली गई। देर शाम उसका भाई राजकुमार अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी ससुराल में सोनिया को लेने गया था। सोनिया ने उसके साथ जाने से मना कर दिया जिसमें सोनिया का साथ उसकी माता सरोज ने भी दिया। जिससे परेशान होकर उसके भाई राजकुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया। पीजीआई में उसकी मौत हो गई। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी सोनिया, सास सरोज व एक अन्य व्यक्ति से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रोहित की शिकायत के आधार पर आरोपित सोनिया, सास सरोज व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story