झज्जर : विवाह समारोह में कन्यादान डालने गए व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, खेतों के रास्ते पर लहूलुहान हालत में मिला शव

झज्जर : विवाह समारोह में कन्यादान डालने गए व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, खेतों के रास्ते पर लहूलुहान हालत में मिला शव
X
मृतक के भाई मनोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका भाई पवन घर से किसी विवाह समारोह में कन्यादान डालने के लिए निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश भी की और सुबह उसका शव खेतों के रास्ते में पड़ा होने की सूचना मिली।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव बहू में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया। व्यक्ति का शव गांव से कनीना मार्ग पर दूर खेतों के रास्ते में पड़ा मिला। मृतक के शरीर व गर्दन पर चोटों के निशान है। हत्या के आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई और ना ही हत्या के कारणों का पता चल पाया। मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय पवन के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार बहू से कनीना मार्ग पर किसी व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम सूचना पर कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। परिजनों की शिकायत के आधार पर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया। मृतक के भाई मनोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका भाई पवन घर से किसी विवाह समारोह में कन्यादान डालने के लिए निकला था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश भी की और सुबह उसका शव खेतों के रास्ते में पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

गर्दन पर चोट के निशान

साल्हवास थाना क्षेत्र के गांव बहू में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया हत्या किए जाने का मामला दिखाई दे रहा है। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान के लिए क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज व मृतक की फोन लोकेशन की जांच की जा रही है। -विक्रांत भूषण, एडिशनल एसपी।

Tags

Next Story