सोनीपत : मैनेजर ही निकला खनन कंपनी के स्टॉक इंचार्ज का हत्यारा, यमुना के तट पर साथियों संग किया था मर्डर, ये थी रंजिश

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राई थाना क्षेत्र के यमुना नदी के मिमारपुर घाट स्थित खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज की हत्या के मामले में सीआईए-2 पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपित मैनेजर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित रोहित निवासी मुरथल का है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से वारदात में शामिल अन्य आरोपितों संलिप्ता के बारे में जा नकारी ली जा रही हैं। आरोपित पर एक दिन पहले गोली चली थी। जिसमें उसे स्टॉक इंचार्ज पर वारदात को अंजाम देने का शक था। शक रखते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जयदीप की हत्या कर दी थी।
गांव बसौदी निवासी जसबीर ने 26 जून को शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई जयदीप उर्फ भोपाली (37) मिमारपुर के पास यमुना किनारे अल्टीमेट स्टॉक खनन कंपनी में इंचार्ज था। 25 जून की देर रात को उसकी लाठी-डंडों और राड से पीट-पीटकर व धारदार हथियार से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी थी। उनका शव अर्द्धनग्न व लहूलुहान हालत में मिला था। जयदीप ने तीन माह पहले ही खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज के रूप में काम करना शुरू किया था। वह दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने जसबीर के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जयदीप की हत्या से दिन पहले अल्टीमेट खनन कंपनी के मैनेजर मोहित उर्फ मक्खी ने भी एक दिन भी पहले ही कुछ युवकों के खिलाफ स्टॉक पर आकर पिटाई करने व गोली चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही सीआईए-2 के एएसआई जितेंद्र कुमार की टीम ने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठाते हुए गांव मुरथल के रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित खनन कंपनी कारिंदा है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने मैनेजर मोहित उर्फ मक्खी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
मोहित पर हुए हमले में जयदीप के शामिल होने का था शक
सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में रोहित ने बताया है कि 24 जून की देर रात खनन कंपनी के मैनेजर गांव मछरौला निवासी मोहित पर हमला हुआ था। हमला करने का आरोप बख्तावरपुर के विपिन और फोता व मेहंदीपुर के मौनी पर लगा था। उन्होंने मोहित पर पिस्तौल तानकर गोली चलाने का प्रयास किया था, लेकिन गोली नहीं चलने से उसकी जान बच गई थी। उसे शक था कि विपिन को उसके खनन पर होने की जानकारी जयदीप ने दी है। इसी रंजिश उसकी हत्या की गई।
पहले ही बना लिया था प्लान, कर दिए थे सीसीटीवी व लाइट बंद
हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले खनन कंपनी लाइट व सीसीटीवी बंद कर दिए थे। जिससे सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी तो जांच में सीसीटीवी के बंद किए जाने का पता लगा था। जिससे शक हो गया था कि हत्या में कोई करीबी शामिल हो सकता है। जिसे पता था कि खनन कंपनी में सीसीटीवी व लाइट कहां से बंद की जा सकती है। पुलिस ने शक के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो मामले का खुलासा हो गया।
वारदात में शामिल आरोपित गिरफ्तार
पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से वारदात में संलिप्त आरोपितों की जानकारी ली जा रही हैं। जल्द वारदात में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। - सुनील कुमार, प्रभारी सीआईए-2 सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS