गुजरात और हिमाचल के जनादेश ने फ्री की राजनीति को नकारा

गुजरात और हिमाचल के जनादेश ने फ्री की राजनीति को नकारा
X
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के विवेकशील मतदाताओं ने फ्री की राजनीति को सिरे से नकार कर सभी देशवासियों को संदेश दिया है

सिरसा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के विवेकशील मतदाताओं ने फ्री की राजनीति को सिरे से नकार कर सभी देशवासियों को संदेश दिया है कि फ्री और राष्ट्रविरोधी राजनीति किसी भी तरह से देश-प्रदेश व समाज के लिए हितकारी नहीं हो सकती। यतींद्र सिंह ने कहा कि फ्री का लालच देकर मतदाताओं को भ्रमित करने वाले राजनीतिज्ञ कुछ भी फ्री अपनी निजी संपत्ति या निजी कोष में से नहीं देते, बल्कि जनता के पैसे से ही अपने लिए सत्ता का जुगाड़ करते हैं।

वास्तविकता तो यह है कि कुछ भी फ्री दे देना वास्तव में देश और प्रदेश के सरकारी खजाने से ही होता है और जो पैसा देश-प्रदेश के विकास कार्यों में लगाया जाना था, फ्री की राजनीति करने वाले ये राजनेता उसी पैसे से अपने लिया सत्ता सुख पाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के नेता तो झूठ कि राजनीति से मतदाताओं को भ्रमित करते हैं, उदाहरण देखिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सम्मुख लिखकर दिया कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी 230 सीटें जीत रही है, हिमाचल और गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार निश्चित है।

यतींद्र सिंह ने कहा कि झूठ की राजनीति की हद तो तब हो गई, जब ये कहा ये कहा गया कि आईबी की रिपोर्ट भी गुजरात में आप की सरकार दिखा रही है। यतीन्द्र सिंह ने हिमाचल और गुजरात के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश उनके जनादेश को नमन करता है।

Tags

Next Story