स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता पर फैसला 26 को होगा

चंडीगढ़। स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के मुद्दे पर बुधवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gurjar) की अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में बैठक हुई। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 26 जून को एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है।
बैठक के बाद बयान देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि निजी स्कूल जो गांवों में हैं, वे एसएलसी वाले फैसले पर बहुत प्रभावित महसूस कर रहे थे। काफी संख्या में निजी स्कूल संचालक विधायकों से मिले थे। उनसे बातचीत करके इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा।
कंवरपाल गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने के मामले पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर कहा कि बड़े स्कूलों की आर्थिक स्थिति तो काफी अच्छी है, लेकिन बहुत सी संख्या में ऐसे छोटे प्राइवेट स्कूल हैं, जिनकी फीस भी कम है। कोर्ट को दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला सुनाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS