हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान बने मंदीप बिश्नोई, 97 वोटों से दी मात

हिसार। जिला बार एसोसिएशन हिसार के वर्ष 2020-21 के लिए सालाना चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में जजपा नेता एवं एडवोकेट मनदीप बिश्नोई (Mandeep Bishnoi) बार एसोसिएशन के प्रधान निर्वाचित हुए है।
बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट अनेंद्र सिंह लोहरा 97 वोटों के अंतर से हराया। मनदीप बिश्नोई को 601 तथा अनेंद्र लोहरा को 504 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा उपप्रधान के लिए एडवोकेट राजेश कुमार यादव, सचिव पद के लिए संदीप बूरा, संयुक्त सचिव पद के लिए एडवोकेट पीयूष तापडि़या तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सीता राम भाटी निर्वाचित हुए है।
बता दें कि प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा पांच व उपप्रधान पद के लिए 4 प्रत्याशियों में मुकाबला था, जबकि बाकि पदों के लिए आमने-सामने की टक्कर थी। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि चुनाव बार काउंसिल पंजाब हरियाणा की हिदायतों के अनुसार 5 पदों के लिए करवाए जा रहे हैं, चुनाव के लिए 2060 अधिवक्ता वोटर की लिस्ट बनाई गई थीं, जिसमें लगभग 272 महिला अधिवक्ताओं के नाम शामिल थे।
दिनभर चली मतदान प्रक्रिया के दौरान 1346 बार सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि चुनाव करवाने का स्थान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी की बजाय बार रूम निर्धारित किया गया था, तथा पहले की अपेक्षा इस बार बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। चुनाव के लिए कोविड-19 के चलते एहतियात बरतने के लिए विशेष कदम उठाए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS