Mandi bhav : पीआर-14 धान के रेट ने बनाया रिकार्ड, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
परमल धान की पीआर-14 के दामों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। सोमवार को पीआर-14 के दाम 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए। फतेहाबाद अनाज मण्डी में धान लेकर पहुंचे अनेक किसानों की ढेरियों की बोली 2400 के पार लगाई गई। इस किस्म की धान का सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपये है। इस बार पीआर-14 चावल की गुणवत्ता अच्छी व चावल की लंबाई ज्यादा होने के कारण इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। अनाज मण्डी के परचेजर श्याम सुंदर ने इसकी पुष्टि की है।
फतेहाबाद की मण्डी में इस बार 66 हजार हैक्टेयर में बासमती व 65600 हैक्टेयर में नान बासमती धान की बिजाई की गई थी। बरसात के कारण धान आने में देरी तो हुई लेकिन इस बार उत्पादन व दाम दोनों अच्छे मिल रहे हैं। बीते वर्ष परमल का एमएसपी 1960 रुपये था। सरकार ने इस बार इसके समर्थन मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोतरी की। इस बीज निजी मिलों में धान की मांग को देखते हुए यहां प्रतिस्पर्धा को बल मिल रहा है। यही कारण है कि इस बार किसान को उसकी फसल का उचित दाम मिल रहा है। रतिया क्षेत्र में इस बार 30 से ज्यादा राइस शैलर नए लगने से धान की मांग बढ़ी है। इस बार जिले में 230 राइस शैलर धान की मिलिंग करेंगे। इसके अलावा निजी व्यापारी भी पीआर-14 की वैरायटी की गुणवत्ता को देखते हुए इसे खरीदना चाहते हैं। पता चला है कि इसका चावल लंबा होता है, जिससे इसकी बासमती में मिलावट की जाती है। सोमवार को फतेहाबाद की अनाजमण्डी में पीआर-14 किस्म के दाम 2400 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
अनाज मण्डी के व्यापारी व परचेजर श्याम सुंदर ने बताया कि निसिंग, समालखा इत्यादि में इसके दाम यहां से भी 100 रुपये ज्यादा बोले जा रहे हैं। समर्थन मूल्य से करीब 250 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है। बताया गया है कि इसके दाम अभी ओर भी बढ़ सकते हैं। खास बात यह है कि यहां कुछ क्षेत्रों में धान की ऐतिहासिक पैदावार आ रही है। ऐसे में किसान को प्रति एकड़ 1 लाख रुपये से ऊपर की कमाई हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS