किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश : भीगे बाजरे से अब भी अटी पड़ी हैं मंडियां, बुधवार से खरीद चालू होने पर संशय

नारनौल। बाजरा की सरकारी खरीद पर बरसात द्वारा डाला गया व्यवधान अभी खत्म नहीं हुआ है। नांगल चौधरी रोड स्थित नई अनाज मंडी अब भी बाजरे से अटी पड़ी है। बाजरा भीगा होने के कारण ही बैग में भरा होने के बावजूद उसका उठान नहीं हो पा रहा है और करीब 15 हजार बैग सूखने के लिए रखे हुए हैं, लेकिन मौसम साफ होने का नाम नहीं ले रहा। धूप नहीं खिलने से भीगे हुए बाजरे को सूखने को मौका नहीं मिला। अब भीगा बाजरा उगने या इसमें फंगस बनने का खतरा बना हुआ है। मंडी खाली नहीं होने से बुधवार से खरीद चालू होने पर संशय बना हुआ है।
गौर हो कि गत बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड के पास भारी मात्रा में आवक हुई थी। नारनौल मंडी में करीब 25 हजार क्विंटल तो अटेली अनाज मंडी में 47 हजार क्विंटल बाजरा लेकर किसान पहुंचे थे। नारनौल मंडी में आया सारा बाजरा हैफेड द्वारा खरीदा जा चुका है, वहीं मंडी अटेली में करीब 20 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद होनी बाकी है। यह बाजरा बिकने के कारण अब भी किसानों का ही है, जो आढ़तियों के पास पड़ा हुआ है। लगातार तीन दिन तक बरसात होने एवं चौथे दिन मौसम पूर्णतया साफ नहीं होने के कारण बाजरा जल्दी सूखने के कोई आसार नहीं हैं। सोमवार को जिस प्रकार धूप नहीं खिली और बादल छाए रहे, यदि वैसा ही मौसम मंगलवार को भी रहा तो मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
बाजरा की खरीद बंद
इलाके में शुक्रवार शाम से ही बरसात शुरू हो गई थी, जो रविवार शाम तक जारी रही। सोमवार और मंगलवार को भी मौसम पूर्णतया साफ नहीं रहा। बरसात से भीगे बाजरे को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार आवक पर रोक लगाई हुई है।
बुधवार से खरीद का फैसला प्रशासन करेगा
खरीद एजेंसी के प्रबंधक रोशनलाल ने बताया कि नारनौल मंडी में अब भी सूखने के लिए 15 हजार बैग रखे हुए हैं और मौसम अभी पूर्णतया साफ नहीं हुआ है। बुधवार से खरीद का फैसला जिला प्रशासन करेगा।
नांगल चौधरी अनाज मंडी में होगी बुधवार से बाजरे की खरीद
प्रदेश सरकार ने विधायक डा. अभय सिंह यादव के अनुरोध पर नांगल चौधरी अनाज मंडी में भी बाजरे की खरीद करने का फैसला लिया है। अब तक यह मंडी बंद थी। डीएम हैफड नीरज त्यागी ने मंडी चालू होने पुष्टि करते हुए कहा कि नांगल चौधरी अनाज मंडी में परसों बुधवार से बाजरे की खरीद प्रारंभ हो जाएगी। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करके यह फैसला करवाया है। नांगल चौधरी बाजरा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है और किसान को बाजरा दूर न ले जाना पड़े, इसलिए यहां बाजरे की खरीद का फैसला किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS