मनोहर की केजरीवाल को दो टूक : तय कोटे के तहत दिल्ली को पानी दे रहा हरियाणा, इधर-उधर करोगे तो उसका इलाज नहीं

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा तय कोटे के तहत दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रहा है, इसलिए इस मामले को लेकर कहीं कोई कठिनाई नहीं है। अगर दिल्ली प्रदेश अपने निर्धारित कोटे के पानी का इधर-उधर उपयोग कर ले तो इसका कोई उपाय नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को देर सायं पिपली पैराकिट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पिपली पैराकिट में शहर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार निर्धारित कोटे के अनुसार दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रही है। कहीं कोई कठिनाई नहीं आती और कोटे के अनुसार दिल्ली को पानी दिया जा रहा है। अगर दिल्ली सरकार पानी का इधर-उधर उपयोग कर ले तो इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा हैदरपुर और एक अन्य बैराज सहित दोनों बैराजों को समय पर भर दिया जाता है। हरियाणा के पास ज्यादा सरप्लस पानी नहीं है, अभी गर्मियों के सीजन में हरियाणा सरकार स्थानीय लोगों को घर-घर पानी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में मानसून आने वाली है और पानी से सम्बन्धित सभी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी।
एक प्रश्न का जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में गणित रहता है उस गणित में बहुत मार्जन के ऊपर हार जीत निर्भर करती है। ऐसे समय में कुछ भी संभव हो सकता है। इस राज्य सभ के चुनावों में कांग्रेस के एक विधायक ने निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर राज्यसभा के आजाद उम्मीद्वार को अपना वोट दिया और एक विधायक का वोट रद्द हुआ, किस विधायक का वोट रद्द हुआ यह बताया नहीं जा सकता। इस गणित में बीजेपी से राज्यसभा के प्रत्याशी कृष्ण पंवार की जीत तय थी और कांग्रेस और आजाद उम्मीद्वार के बीच मुकाबला था। इस मुकाबले में आजाद उम्मीद्वार की जीत हुई है और इस उम्मीद्वार को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS