हरियाणा कर्मचारी चयन आय़ोग के सामने कई चुनौतियां : सिपाही भर्ती के अभ्यार्थियों ने लंबाई मापने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए

हरियाणा कर्मचारी चयन आय़ोग के सामने कई चुनौतियां : सिपाही भर्ती के अभ्यार्थियों ने लंबाई मापने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए
X
न युवाओं का कहना है कि पुरुष सिपाही भर्ती में गलत लंबाई नापी जा रही है, कभी ठीक लंबाई अब कम कैसे हो सकती है। इस बात के उनके पास में साक्ष्य हैं।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) के सामने आए दिन नई-नई चुनौतियां पेश आ रहीं हैं। जिसके कारण भर्ती की रफ्तार मंद व बाकी सिरदर्दी ज्यादा नजर आ रही है। पुरुष सिपाही में भर्ती होने वाले युवाओं ने शुक्रवार को लंबाई नापने के तौर तरीके और उपकरणों को लेकर सवाल खड़े कर दिए, इन युवाओं का तर्क था कि कई साल से जब वे पुलिस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं, तो अब उनकी लंबाई आधा सेंटीमीटर से लेकर कईं की उससे ज्यादा कम कैसे हो गई।

इन युवाओं को आयोग चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने प्रार्थना पत्र दें, उनकी समस्या का सही समाधान निकाला जाएगा। कर्मियों और सदस्यों ने भी इन युवाओं को इस संबंध में लिखित में देने के लिए कहा है। इन युवाओं का कहना है कि पुरुष सिपाही भर्ती में गलत लंबाई नापी जा रही है, कभी ठीक लंबाई अब कम कैसे हो सकती है। इस बात के उनके पास में साक्ष्य हैं।

कैंडिडेट्स दर्जनों की संख्या में पंचकूला मुखअयालय स्थित आयोग के दफ्तर सुबह ही पहुंचे लेकिन वहां पर अहम बैठकों के कारण चेयरमैन की मुलाकात इनके साथ में नहीं हो पाई। लेकिन चेयरमैन भाेपाल सिंह खदरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी बात को सुनकर हर तरह से समाधान निकाला जाएगा। जिसके बाद में कमीशन में इन युवाओं ने लिखित में शिकायत भी दी है।

यहां पर उल्लेखनीय है कि गत काफी समय से पुलिस की महिला और पुरुष भर्तियों को लेकर तरह तरह की दिक्कतें पेश आ रहीं हैं। कभी फर्जी दस्तावेज तो कभी लंबाई को लेकर सवाल, कभी परीक्षा में धांधली चुनौतियों से जूझ रहे आय़ोग के सामने आए दिन युवाओं की लंबी फौज खड़़ी रहती है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार पंचकूला में भर्ती प्रकिया में शामिल होने वाले युवाओं की भीड़ लगी हुई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में युवा कईं तरह की अनियमितताओं की शिकायतें भी लेकर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को दो दर्जन युवाओ्ं ने कहा कि पुराने रिकार्ड दिखाते हुए कहा कि जब वे पहले ठीक, तो अब उनकी लंबाई कम कैसे दिखाई जा सकती है। उम्मीदवार अपने दस्तावेज संबंधी अनियमितताओं को लेकर परेशान है्, कईं ने पुराने रिकार्ड दिखाए और कहा कि फिजिकल मैजरमेंट (पीएमटी) के दौरान उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। इस तरह की बात करने वाले काफी युवाओं ने पहले दी गई परीक्षा और अपनी लंबाई के साक्ष्य भी पेश किए। उन्होंने सवाल उठाया कि दो से तीन साल पहले भी भर्ती का काम यही आयोग कर रहा था, अब कम कैसे हो गई। दर्जनों युवाओं ने 21 जनवरी को कमीशन के पंचकूला स्थित कार्यालय पहुंचकर सवाल उठाए और कहा कि पीएमटी के दौरान उनकी लंबाई की माप ली गई। इसके आधार पर उनको भर्ती में अयोग्य करार दिया गया है।

प्रदेश के कई जिलों से आए कई उम्मीदवारों ने कहा कि वे वो लगातार एचएसएससी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन दिक्कत का समाधान नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनको कमीशन चेयरमैन की कार्यशैली पर पूरा भरोसा है और चेयरमैन ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में भी भरपूर मदद करने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके साथ में न्याय होगा।

कई कैंडिडेट्स की दो बार के बाद लंबाई को गलत बताया गया

युवाओं का आरोप है कि कमीशन को उनके मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए, क्योंकि दो बार लंबाई को गलत बताया गया है, जबकि पहले गत तीन साल में लंबाई को ठीक बताते हुए आऱक्षित श्रेणी में छूट के अनुसार ठीक बताया गया, प्रत्याशई ने कहा कि जब वे खुद इस पर उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर सामने लंबाई नापने के लिए तैयार हैं, तो इस पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। पूर्व में ली गई लंबाई क्या एजेंसी ने गलत नापी थी. नए मामले में कई कैंडिडेट्स की हाइट दो अलग अलग वक्त पर हुई भर्ती में अलग अलग दिखाई है, जो अपने आप में काफी कुछ बयान करने वाली बात है। रामममेहर, मनोज आदि ने बताया 2019 में एसआई की भर्ती के दौरान मशीन में उसकी हाईट 168.1 सेंटीमीटर पाई थी। वहीं 2021 में 5 जनवरी को कांस्टेबल की भर्ती के दौरान मशीन के आकलन में हाइट 167.6 सेंटीमीटर पाई गई। कई और कैंडिडेट्स ने भी इसी तरह की शिकायतें लिखित में दी हैं और सदस्यों को कागज भी दिखाए। वहीं एक अन्य कैंडिडेट ने बताया कि दो भर्तियों में उसकी हाइट में करीब डेढ से लेकर दो सेंटीमीटर तक का अंतर बताया गया।

55 सौ पदों पर पुरुष कांस्टेबल की भर्ती

यहां पर उल्लेखनीय है कि पुरूष और महिला सिपाही की 55 सौ पदों पर भर्ती होनी है। इनमे से सामान्य श्रेणी की 1980 पोस्ट हैं, तो वहीं एससी कैटेगरी की की 980 पोस्ट हैं। इसके अलावा बीसीए की 770 और ईडब्लयूएस कैटेगरी में 550 पद हैं। कुल 55 सौ पदों में से 11 सौ पद महिला पुलिस सिपाही के लिए हैं। दुर्गा पुलिस की 698 पोस्ट हैं।

आपत्ति वाले कैंडिडेट्स को दोबारा हाइट जांच का मौका दिया जाएगा

चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी बोले कोई गड़बड़ी नहीं, आपत्ति वाले कैंडिडेट्स को दोबारा हाइट जांच का मौका दिया जाएगा। वे इस संबंध में अपनी लिखित में शिकायत दें। मामले को लेकर एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि हाइट में गड़बड़ी जैसी बात नहीं मिली है, लेकिन आपत्तियों को लेकर दोबारा पड़ताल कर लेंगे जिन भी कैंडिडेट्स को लगता है कि इस बार उनकी हाइट कम मापी गई है तो वो पहले वाली स्लिप या अन्य कोई संबंधित दस्तावेज ले आएं। उनकी हाइट मापने का दोबारा प्रबंध किया जाएगा और उनको मौका जाएगा। चाहे तो वो बार बार हाइट की जांच करा लें और किसी के साथ में कुछ भी गलत नहीं होगा। कमीशन भर्तियों में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ में करेगा इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसीलिए युवाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

Tags

Next Story