रेवाड़ी : स्कूल बस और ट्राले की टक्कर में कई बच्चे घायल, बस चालक गंभीर

रेवाड़ी : स्कूल बस और ट्राले की टक्कर में कई बच्चे घायल, बस चालक गंभीर
X
एपेक्स स्कूल पाल्हावास की बस सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी। गांव रोहडाई के पास हादसा हुआ।

सोमवार सुबह रेवाङी रोहतक एनएच सड़क पर गांव रोहडाई के पास बच्चों को ले जा रही स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए जबकि बस चालक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार एपेक्स स्कूल पाल्हावास की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल में जा रही थी।

बस बच्चों से खचाखच भरी थी हुई थी। रेवाङी रोहतक एनएच मार्ग पर गांव रोहडाई के पास एक ट्राले और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर बच्चाें की चीख पुकार शुरू हो गई। हादसे में कई बच्चे और बस चालक घायल हो गया। बच्चों को निजी अस्पताल और टामा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती करवाया गया है। बस चालक की हालत गंभीर है उसे भी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। ट्राला चालक मौके से फरार है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने ट्रामा सेंटर रेवाड़ी में पहुंचकर घायल बच्चों का हाल चाल जाना।





Tags

Next Story