करनाल में हादसा : स्कूल की छत से गिरे 12 विद्यार्थी, 7 की हालत गंभीर, पानीपत में स्कूल में खेल रहे बच्चे की मौत

करनाल में हादसा : स्कूल की छत से गिरे 12 विद्यार्थी, 7 की हालत गंभीर,   पानीपत में स्कूल में खेल रहे बच्चे की मौत
X
गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन देखने के लिए बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गए जैसे बच्चे के साथ खड़े हुये तभी 12 बच्चों से ज्यादा नीचे जा गिरे। जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन 7 बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं।

तरावड़ी( करनाल ) : तरावड़ी में शनिवार दोपहर राजकीय सांस्कृति मॉडल स्कूल की दीवार गिरने से 8 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। स्कूल स्टाफ आनन फानन मे तरावड़ी स्वास्थ्य केन्द्र लाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया। डाक्टरों की टीम बच्चों के इलाज के लिए जुट गई। जैसे बच्चो के परिजनों को इसकी खबर मिली सभी के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन देखने के लिए बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गए जैसे बच्चे के साथ खड़े हुये तभी 12 बच्चों से ज्यादा नीचे जा गिरे। जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन 7 बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के अभिभावकों में भी अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार तरावड़ी शहर के गुरुद्वारा रोड पर राजकीय आदर्श संस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले पांचवी कक्षा के एक दर्जन से अधिक बच्चे छत पर मौजूद थे। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के सामने से नगर कीर्तन निकल रहा था और बच्चे उस नगर कीर्तन को देखने के लिए स्कूल की छत पर चले गए। छत की दीवार की हालत कमजोर होने की वजह से दीवार के किनारे खड़े बच्चे दीवार के साथ-साथ नीचे ढह गए। बता दे की इस हादसे में 11-12 से अधिक बच्चे दीवार के साथ नीचे जमीन पर गिर गए। और हादसे में 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों के नाम दुर्गेश कुमार, राधिका, मित, निहाल, अंजली, नव्णय व दामिनी है। डा. कृष्ण कान्त का कहना है कि जरूरत पड़ी तो दो बच्चों के सिर में गहरी चोट लगने के कारण तरावड़ी के सरकारी अस्पताल से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा सकता है। हादसे की सूचना मिलते ही नगरपालिका चेयरमैन वीरेंद्र बंसल व स्कूल के प्रिंसिपल स्टाफ सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सभी बच्चों को तरावड़ी के निजी अस्पताल के बाद सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।

स्कूल के प्रिंसिपल पवन का कहना है कि आज ही बच्चों को स्कूल की छत पर धूप में बैठाया गया था। जैसे ही नगर कीर्तन की आवाज बच्चों ने सुनी तो बच्चे नगर कीर्तन देखने के लिए छत पर खड़े हो गए, जिसके बाद दीवार नीचे गिर गयी और बच्चों को चोट लग गई। गंभीर अवस्था में घायल बच्चों को तुरंत सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोग भी सरकारी अस्पताल में एकत्रित हो गए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह का हादसा न हो इसके लिए कल ही छत पर जाने वाले रास्ते को बंद करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मार्च तक उनकी नई बिल्डिंग भी तैयार हो जाएगी और इन छोटे बच्चों को उसमें शिफ्ट किया जाएगा। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया। बताया जा रहा है कि जब बच्चे स्कूल की छत से नीचे गिरे तो दीवार भी बच्चों के ऊपर गिर गई। कारण बच्चों को गंभीर चोटें आई है। प्रिंसिपल ने बताया कि सात बच्चों को चोटें आई है। जिनमें से तीन बच्चों को टांके आए है। अन्य की हालत ठीक है।


पानीपत : स्कूल में बच्चे की मौत

वहीं पानीपत शहर के एक निजी स्कूल में शनिवार को स्पोर्ट्स डे पर दौड़ रहे एक 13 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वह अपने मां- बाप का इकलौता चिराग था। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली तो कोहराम मच गया।

Tags

Next Story