हिंसक गोवंश ले रहा नरबली : हमले से कइयों की मौत और सैकड़ों लोग हो चुके घायल, फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
गोवंश खासकर हिंसक सांडों द्वारा आए दिन शहर ही नहीं, जिलेभर से विभिन्न हादसों को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन तथा नगर परिषद एवं पालिकाएं इनके प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रही, जिस कारण इन हादसों में आए दिन बढ़ौतरी होती जा रही हैं। जिले में अब तक तीन-चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। इससे लोग चिंतित एवं परेशान हैं।
जिले की सड़कों, बाजारों एवं आम गलियों में लंबे समय से गोवंश खुलेआम घूमता दिखाई दे रहा है। कई बार यही गोवंशखासकर सांड आपस में लड़ते हैं और हिंसक होने के चलते अनेक बार लोगों पर हमले भी कर चुके हैं। तीन-चार मामले ऐसे हैं, जिनमें लोगों की जान ही चली गई, जबकि अनेक ऐसे मामले हैं, जिनमें लोगों के अंग भंग हो गए तथा उन्हें चोट खाने के साथ-साथ दिव्यांगता का शिकार होना पड़ा है।
सांड के बीच सड़क आने से युवक की मौत, दूसरा घायल
गौर करें तो हाल ही में 11 नवंबर को निजामपुर क्षेत्र के गांव नारहेड़ी के समीप अचानक सांड बीच सड़क आ गया और इससे बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। रात्रि का समय होने के कारण सांड दिखाई नहीं दिया और अचानक वह सड़क पर आने से बाइक उससे टकरा गई, जिससे निजामपुर की तरफ आते वक्त पड़ोसी राजस्थान के रहने वाले जयसिंह तथा शिवराज बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जयसिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवराज को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। इसी प्रकार तालाब बहादुर सिंह के समीप सवेरे जब एक महिला झाडू लगा रही थी, तब हिंसक सांड ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
उस हिंसक सांड ने बाजार में काफी आतंक मचाया था। उसे पशुपालन विभाग ने गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समीप बेहोशी के टीके लगाकर काबू करने उपरांत रेवाड़ी रोड पर वन विभाग की जंगलात में पेड़ से बांध दिया था, जिस पर भूख-प्यास के चलते सांड ने दम तोड़ दिया था। इसी प्रकार पुरानी मंडी में दोपहर के समय किशोरी लाल हाई स्कूल के समीप हिंसक गाय ने स्कूटी सवार एक महिला को चोट मारकर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे जिलेभर से और भी कई उदाहरण हैं, जिनके घटित होने के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं किया।
75 वर्षीय बुजुर्ग को हमला कर किया जख्मी
ताजा मामले के अनुसार रविवार प्रात: करीब साढ़े दस बजे लगभग 75 वर्षीय विजय सिंह वशिष्ठ मिश्रवाड़ा से जशमेशनगर होते हुए पुल बाजार की तरफ दुकान जा रहे थे, तब उन्हें सरदार जी की चक्की के पास हिंसक सांड ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उनके बेटे नवीन वशिष्ठ मुताबिक उनके पिता को सिर, हाथ-पांव एवं अन्य अंगों पर चोट लगी है और जयपुर अस्पताल में भर्ती हैं। मोहल्ला सलामपुरा में कुआं पूजन में हिस्सा लेने आए करीब आधा दर्जन महिला-पुरुषों को सांड ने चोट पहुंचाकर जख्मी कर दिया था और घायलों को अस्पताल जाकर उपचार लेना पड़ा था। पूर्व में जिलेभर में ऐसी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इनसे कोई सबक नहीं लिया जा रहा और बार-बार घटनाएं घटित हो रही हैं।
डीसी विकास गुप्ता ने कराए थे गोशालाओं में बंद
कमाल की बात है कि इतने सारे हादसे होने के उपरांत भी नगर परिषद एवं पालिका प्रशासन की आंख नहीं खुल रही, वहीं पूर्व में जिले के उपायुक्त रहे विकास गुप्ता के कार्यकाल में शहर में आवारा घूमती गायों एवं सांडों को काबू करवाकर गोशालाओं में पहंुचवाया था। मगर गोशाला संचालक कुछ महीनों बाद इन्हें अपनी गोशालाओं में रखने को तैयार नहीं हुए और खुला छोड़ दिया था। तबसे लेकर अब तक यही हालात हैं। हालांकि राज्य सरकार एवं गोसेवा आयोग की तरफ से बार-बार इन्हें गोशालाओं में रखने के बयान तो आए, लेकिन यह हकीकत से कोसों दूर ही रहे।
शहर होगा कैटल फ्री
नगर परिषद के कार्यकारी अभिंयता अंकित वशिष्ठ ने बताया कि शहर को कैटल फ्री करने के लिए आज ही टैंडर छोड़ा गया है। शहर में घूमते गौवंश को पकड़ कर रघुनाथपुरा पहाड़ी स्थित नप की नंदीशाला में भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS