30 साल में कई सरकारें बदली, लेकिन नहीं बदल पाई गागड़वास-बचीनी सड़क की हालत

30 साल में कई सरकारें बदली, लेकिन नहीं बदल पाई गागड़वास-बचीनी सड़क की हालत
X
है। ग्रामीणों ने बताया कि यह एक किलोमीटर का हिस्सा करीब 30 वर्ष से टूटा हुआ है। इस हिस्से पर सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीण कई बार उच्च अधिकारियों से लेकर सरकार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहीं है।

महेंद्रगढ़। गागड़वास बचीनी से बवानियां तक 30 साल से टूटे एक किलोमीटर की सड़क बनवाने के लिए तीन गांवों के ग्रामीणों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों से बताया कि इस सड़क के हिस्से बनवाने के लिए ग्रामीण कई अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

गांव बवानियां के सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि करीब पांच पहले पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग की ओर से गांव झगड़ौली से बवानियां तक 18 फुट सड़क बनाई गई थी, लेकिन गांव गागड़वास बचीनी से बवानियां तक एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया। यह एक किलोमीटर का हिस्सा अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है, जिस पर कई बार लोग गिरकर घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि यह एक किलोमीटर का हिस्सा करीब 30 वर्ष से टूटा हुआ है। इस हिस्से पर सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीण कई बार उच्च अधिकारियों से लेकर सरकार को अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहीं है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा, परमानंद, गागड़वास के सरपंच अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, बचीनी के सरपंच मुनेश कुमार, राजेंद्र सिंह, महिपाल, सुधीर कुमार, अजीत सिंह व रामकुंवार आदि मौजूद थे।

ग्रामीण ने बताया कि गांव गागड़वास बचीनी से बवानियां तक यह एक किलोमीटर का हिस्सा करीब 30 साल से टूटा हुआ है। करीब पांच पहले इस मार्ग पर सड़क निर्माण हुआ था, लेकिन इस हिस्से को छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि 30 साल से प्रदेश में कई बार सरकार बदली है, लेकिन नहीं बदली तो इस सड़क की सूरत। चुनाव के समय सभी पार्टी के नेता सड़क निर्माण का वादा करके जाते हैं, लेकिन चुनाव के जाते ही अपने वादे का भूल जाते हैं।

Tags

Next Story