Haryana में अगले सीआईडी चीफ को लेकर कई नामों की चर्चा

Haryana में अगले सीआईडी चीफ को लेकर कई नामों की चर्चा
X
प्रदेश में अभी से अगला सीआईडी का चीफ कौन होगा, इस बात को लेकर सभी की नजरें लग गई हैं। कई अधिकारी इस पद को लेकर दौड़ में है।

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़

एक दिन पहले ही विजिलेंस (vigilance) के चीफ डाक्टर केपी सिंह अब सेवानिवृत्त (Retired) हो गए हैं। इसके अलावा दूसरे वरिष्ठ आईपीएस अफसर केके मिश्रा पुलिस हाउसिंग से रिटायर हो चुके हैं, दोनों अहम विभागों की जिम्मेवारी सरकार ने तुरंत ही दो आला-अफसरों को सौंप दी है। इसमें विजिलेंस की जिम्मेवारी अभी तक डीजी क्राइम रहे पीके अग्रवाल और पुलिस हाउसिंग की जिम्मेवारी बतौर एमडी अब डाक्टर आरसी मिश्रा के कंधों पर रहेगी।

अगर आईपीएस अफसरों की बात करें, तो इसी माह सीआईडी चीफ की रिटायरमेंट होनी है, इसलिए अभी से अगला सीआईडी का चीफ कौन होगा, इस बात को लेकर सभी की नजरें लग गई हैं। कई अधिकारी इस पद को लेकर दौड़ में है। यहां पर बता दें कि इस समय बतौर सीआईडी चीफ अनिल राव 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हरियाणा सीआईडी (गुप्तचर) विभाग की जिम्मेवारी पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय से संभाल रहे हैें। इनकी सेवानिवृत्ति अगले माह 31 जुलाई को होनी तय है। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने काफी समय से लंबित चले आ रहे पदोन्नति के मामले का भी निपटारा कर दिया है।

इसमें पहला नाम हरियाणा काडर के 1989 बैच के आईपीएस अकील मुहम्मद और डॉ. आरसी. मिश्रा को डीजी रैंक में प्रमोट कर दिया गया है। पदोन्नति के साथ ही अकील मुहम्मद को डीजी क्राइम और मिश्रा को पुलिस आवास निगम का एमडी की जिम्मेवारी दी गई है। वर्ष 2020 में 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह भी डीजी बनने हैं। एक दिन पहले रिटायर हुए डाक्टर केपी सिंह राज्य में बतौर डीजीपी भी सेवाएं दे चुके थे। जो डीजीपी रैंक में थे। 1985 बैच के डॉ के.पी. सिंह और 1987 बैच के केके मिश्रा दोनों को एक दिन पहले ही विदाई दी गई। 1989 बैच के आईपीएस अकील मोहम्मद, एडीजीपी को मई माह में शराब घोटाले की जांच के लिए गठित एसईटी का सदस्य बनाया था। डीजीपी क्राइम रहे पीके अग्रवाल विजिलेंस ब्यूरो महानिदेशक बनाए गए हैं। बुधवार को उन्होंने पदभार संभाल लिया।

Tags

Next Story