पानीपत नेशनल हाईवे- 44 पर मची चीख पुकार : टूरिस्ट बस ने हिमाचल रोडवेज में मारी टक्कर, कई सवारियां घायल

पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार सुबह समालखा के पास चंडीगढ़ की ओर से आ रही टूरिस्ट बस ने जीटी रोड पर खड़ी हिमाचल रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद टूरिस्ट बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया । दोनों बसों में 50 से 60 यात्री सवार थे।
राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों के बाहर निकाला और हादसे की सूचना कंट्रोल रुम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही एंबूलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए कुछ को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल व कुछ को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे 7 यात्री जिनमे से 3 की हालत की गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर किया।
वही मौके पर पहुंचे समालखा चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करवाया। और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।
हिमाचल रोडवेज बस के ड्राइवर संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में पानी डालने के लिए बस रोकी थी और जैसे जी बस से सवारियां उतर ही रही थी कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमाचल रोडवेज बस का पिछला हिस्सा और इंटरसिटी टूरिस्ट बस का आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगते ही बस हाईवे पर दूसरी ओर एक 14 टायरा ट्रक से जा भिड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS