Chaudhary Devi Lal University : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू होंगे कई प्रोफेशनल कोर्स

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय(Chaudhary Devi Lal University) प्रशासन नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास पर आधारित शिक्षा लागू करने के लिए जी जान से जुटा हुआ है। बीते वर्ष न्यू एजुकेशन पर आधारित 6 कोर्स शुरू करने के बाद अब नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को कौशल विकास के मामले में दक्ष बनाने के लिए फैशन, लाइफ स्टाइल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जेंडर स्टडीज आदि विषयों के नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। कुलपति अजमेर सिंह मलिक ने शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता की अगुवाई में विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग की, जिसमें सभी विभागों द्वारा नए पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक रूप से भी दक्ष होना चाहिए। विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के अंदर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अनेक पाठ्यक्रम प्रारंभ करके विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है। आगामी शैक्षणिक सत्र से भी कौशल विकास पर आधारित नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय हाल ही में आयोजित हुई शैक्षणिक परिषद की बैठक में लिया गया था और बैठक के निर्णय के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा नए कोर्स का मसौदा तैयार किया गया। कुलपति ने अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों को यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप एकेडमिक प्रोग्राम्स तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिलेबस तैयार करते वक्त प्राध्यापकों को स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की आवश्यकताओं एवं शैक्षणिक मापदंडों को मद्देनजर रखते हुए कार्य करना चाहिए।
बैठक के दौरान कॉमर्स एंड मैनेजमेंट फैकल्टी द्वारा एग्री बिजनेस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस आदि विषयों पर पाठ्यक्त्रम शुरू करने की चर्चा की गई। इसी प्रकार फैकल्टी ऑफ एजुकेशन द्वारा स्पेशल बीएड प्रारंभ करने से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने के बारे में कुलपति को अवगत करवाया गया। फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंस द्वारा एमएससी माइक्त्रोबायोलॉजी, बीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस ने एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए साइकोलॉजी आदि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज ने चार वर्षीय बीए जेएमसी तथा क्रिएटिव राइटिंग व कम्युनिकेशन स्किल्स पर आधारित पाठ्यक्रमों के शुरू करने की योजना के बारे में कुलपति को अवगत कराया। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लनिंर्ग पर चार वर्षीय बीटेक प्रारंभ करने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसी प्रकार फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंस द्वारा बीएससी फैशन डिजाइनिंग तथा लाइफ स्टाइल टेक्नोलॉजी शुरू करने की योजना के बारे में बताया जबकि फैकल्टी ऑफ लॉ द्वारा जेंडर जस्टिस तथा लॉ ऑफ ट्रांसपेरेंसी पाठ्यक्त्रम प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS