यात्री ध्यान दें : किसान आंदोलन के कारण पंजाब जाने वाली कई ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
किसानों का रेल रोको आंदोलन रेलवे और यात्रियों पर फिर भारी पड़ने लगा है। फिरोजपुर मंडल के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन से रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसी वजह से रेलवे की ओर से बुधवार व वीरवार को भी ट्रेनों के रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। बुधवार को 9 ट्रेनें नहीं चली वहीं 23 दिसंबर के लिए भी 4 ट्रेनें रद्द की गई हैं।
बुधवार को 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल, 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस, 12919 अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा, 04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल, 19225 जोधपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस स्पेशल, 12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल, 12421 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वीरवार को 12471 बांद्रा टर्मिनल- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन रद होने से वह यात्री अधिक परेशान रहे जिन्होंने कुछ महीने पहले रिजर्वेशन करवाई हुई थी।
कोहरे के कारण ये ट्रेन तीन मार्च तक रद्द रहेंगी
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ( Unchahar Express ) एक मार्च तक व आम्रपाली एक्सप्रेस ( Amrapali Express ) तीन मार्च तक रद्द रहेगी। बढ़ती सर्दी में हो रही धुंध ( Fog ) के कारण ही रेलवे अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। जिससे यात्रियों को ट्रेन से आवागमन करने में परेशानी हो रही है। देरी से चल रहे ट्रेनों के कारण अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। जिसे देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS