फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण टकराए कई वाहन, घंटों जाम मे फंसे रहे लोग

फतेहाबाद में घने कोहरे के कारण टकराए कई वाहन, घंटों जाम मे फंसे रहे लोग
X
इस हादसे में किसी की गंभीर चोट नही आई है लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के घंटों बीत जाने के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से न हटाने के कारण वहां चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


फतेहाबाद : मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। इलाके में कल देर रात से ही घना कोहरा छा गया। घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी और विजीबिलिटी जीरो होने के कारण वाहन सड़क पर रेंगते नजर आए।

घने कोहरे के कारण फतेहाबाद के रतिया रोड एक के बाद एक आधा दर्जन वाहन आपस मे टकरा गए। देर रात हुए हादसे के कारण सड़क पर जाम लग दिया। मंगलवार सुबह तक दर्जनों वाहन इस जाम में फंसे रहे। हालांकि इस हादसे में किसी की गंभीर चोट नही आई है लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के घंटों बीत जाने के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से न हटाने के कारण वहां चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि सोमवार देर रात अचानक पड़ी घनी धुंध मंगलवार सुबह तक छाई रही। दोपहर तक सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। सुबह तक हालात ऐसी थी कि घने कोहरे के कारण जरा सी दूरी पर कुछ भी देख पाना मुश्किल था। एक तरफ कोहरा जहां हादसे का कारण बना रहा वहीं इस धुंध को गेहूं की फसल के लिए वरदान माना जा रहा है। किसानों का कहना है ये मौसम और पड़ता कोहरा गेहूं की फसल के लिए काफी लाभकारी है। इससे फसलों में नाइट्रोजन की कमी पूरो होगी जिससे गेहूं में बढिय़ा फुटाव होगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

Tags

Next Story