Haryana Board : परीक्षा केन्द्रों के लिए मैपिंग का कार्य शुरू

Haryana Board : परीक्षा केन्द्रों के लिए मैपिंग का कार्य शुरू
X
परीक्षाओं के आयोजन के समय एक परीक्षा केन्द्र से दूसरे परीक्षा केन्द्र (Examination centers) की दूरी ज्ञात करने तथा केन्द्र में परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक सभी जानकारियां प्राप्त करने के उद्वेश्य से बोर्ड कार्यालय द्वारा मैपिंग कार्य करवाया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा सरकार (Haryana Government) के निर्देशानुसार समय-समय पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है। परीक्षाओं के आयोजन के समय एक परीक्षा केन्द्र से दूसरे परीक्षा केन्द्र (Examination center) की दूरी ज्ञात करने तथा केन्द्र में परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक सभी जानकारियां प्राप्त करने के उद्वेश्य से बोर्ड कार्यालय द्वारा मैपिंग कार्य करवाया जा रहा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा सीबीएसई से सम्बद्धता प्राप्त विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में स्थापित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि मैपिंग का कार्य हरियाणा स्पेस ऐप्लीकेशन सैंटर हिसार से करवाया जा रहा है, जिसकी बेबसाइट पर दिये गए।

Tags

Next Story