हरियाणा भाजपा की आज दिन भर मैराथन बैठकें : आदमपुर व पंचायत उपचुनाव पर बनाई जाएगी रणनीति

हरियाणा भाजपा की आज दिन भर मैराथन बैठकें : आदमपुर व पंचायत उपचुनाव पर बनाई जाएगी रणनीति
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और पार्टी के नए प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब इन बैठकों में शामिल होंगे।

हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा है। हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता आदमपुर उपचुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मैराथन बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और पार्टी के नए प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब इन बैठकों में शामिल होंगे। इन बैठकों के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय दुबई दौरे के दौरान निवेशकों के साथ हुई बैठकों की पूरी जानकारी मीडिया को देंगे।

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने बताया कि गुरुग्राम में केएमपी और द्वारका रोड पर ग्लोबल सिटी बनना है, जिसमें निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री तीन दौर की बैठकें पूरी कर चुकी हैं। मुंबई और दिल्ली के बाद वह दो दिन दुबई निवेशकों से बातचीत कर आए हैं। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सुबह दस बजे मीडिया को अपने दुबई दौरे के दौरान प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। इसके बाद भाजपा के पंचकूला स्थित पंचकमल पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठकें होंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ इन बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने बताया कि पार्टी की पहली बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी व सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने आदमपुर चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां पहले ही कर दी हैं। चुनाव प्रभारी जेपी दलाल स्पेन के दौरे पर हैं, जो जल्दी ही लौटने वाले हैं। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए जिला चुनाव प्रभारियों के साथ भी चर्चा होगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी और जिला चुनाव प्रभारियों ने जिलेवार अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है। सरपंच और पंच के चुनाव भाजपा अपने पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़ेगी। जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएं या नहीं, इस पर चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होने की पूरी संभावना है।

सुदेश कटारिया के अनुसार पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल व ओमप्रकाश धनखड़ समेत सभी सदस्य भागीदारी करेंगे। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब अभी तक फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल और सोनीपत में पार्टी के कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। संगनात्मक दृष्टि से प्रदेश प्रभारी का बृहस्पतिवार को पहला संगठनात्मक प्रवास होगा। पंचकूला में होने वाली बैठकों में मुख्यमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और प्रभारी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ चुनावी चर्चा करेंगे। मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब बृहस्पतिवार को सुबह 10.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद प्रभारी पंचकूला में होने वाली बैठकों में भाग लेंगे।

Tags

Next Story