नौ हजार की रिश्वत लेता चपरासी गिरफ्तार : मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉडर ने खुद की जगह रुपये लेने भेजा

नौ हजार की रिश्वत लेता चपरासी गिरफ्तार : मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉडर ने खुद की जगह रुपये लेने भेजा
X
राज्य चौकसी ब्यूरो ने महम में शुक्रवार की शाम को मार्केट कमेटी के चपरासी को आढ़ती से 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसे मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉडर रविंद्र हुड्डा ने रिश्वत केे रुपये लेने के लिए भेजा था।

रोहतक। राज्य चौकसी ब्यूरो ने महम में शुक्रवार की शाम को मार्केट कमेटी के चपरासी को आढ़ती से 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसे मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉडर रविंद्र हुड्डा ने रिश्वत केे रुपये लेने के लिए भेजा था। शिकायकर्ता का आरोप है कि अधिकारी उससे उसके बिल का भुगतान करवाने के लिए प्रति कट्टे 70 पैसे की रिश्वत मांग रहा था। महम के दूसरे किसानों से भी उनका भुगतान करवाने की एवज में रिश्वत ली हुई है। विजिलेंस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दूसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

राज्य चौकसी ब्यूरो को देवेंद्र निवासी निंदाना ने शिकायत दी। इसमें बताया कि सतीश निवासी बड़ा भैण ने अनाज मंडी में दुकान नंबर 23 बनाई हुई है। जबकि शीलू निवासी बडाली ने इसी के साथ दुकान नंबर 24 बनाई हुई है। दोनों ही उनके अच्छे परिचित हैं और उन्होंने दोनों दुकान आढ़त करने के लिए उनको दी हुई है। उनके साथ उनका भतीजा हरीश निवासी निंदाना आना भी काम कर रहा है। उन्होंने किसानों से गेहूं लेकर 50-50 किलोग्राम के कट्टे तैयार किए थे। 13 हजार कट्टे मार्केट कमेटी के माध्यम से सरकारी गोदाम में जमा करवाए गए। जिनमें 65 सौ क्विंटल गेहूं है। सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 46 रुपये का कमीशन तय किया गया है। इसके अलावा लेबर व अन्य भुगतान भी किया जाता है। लेकिन मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉडर रविंद्र हुड्डा ने बिल पास करने के लिए प्रति कट्टे 70 पैसे की रिश्वत मांगी। रविंद्र हुड्डा ने उसे बताया कि इसमें से मार्केट कमेटी को 50 पैसे और 20 पैसे फूड एंड सप्लाई महम को भी हिस्सा दिया जाता है।

पीड़ित ने ब्यूरो को अधिकारी से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी पेश की। शिकायत मिलने पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने टीम गठित की। जिसमें डीएसपी सुमित कुमार, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विरेंद्र, हेड कांस्टेबल जगबीर, कांस्टेबल अनिल, चालक एएसआई कृष्ण कुमार, चालक पवन कुमार को शामिल किया गया। जिला उपायुक्त से एचसीएस अधिकारी हरबीर सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया गया। इसके बाद ब्यूरो की टीम शिकायतकर्ता के साथ महम में पहुंची। जहां देवेंद्र ने मार्केट कमेटी के अधिकारी रविंद्र हुड्डा से संपर्क किया। रविंद्र ने मार्केट कमेटी के चपरासी सुंदर को हांसी रोड पर एक ढाबे के पास रुपये लेने के लिए भेज दिया। पीड़ित से 9 हजार की रिश्वत लेते हुए सुंदर को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला है सुंदर ने 2016 में कांट्रेक्ट के तहत मार्केट कमेटी में नौकरी शुरू की थी। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Tags

Next Story