Rohtak में लेफ्ट- राइट से खुलेंगे बाजार, सभी होटल बंद

रोहतक। एक सप्ताह में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित 255 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के होश उड़े हुए हैं। मंगलवार को बाजार खोलने के लिये ऑड इवन फार्मूला घोषित किया गया था, लेकिन भीड़ ना हो इसके लिए फैसले को अचानक बदल दिया गया है।
बुधवार को डीसी आर एस वर्मा ने नए नियम बनाए हैं। नए नियमों के तहत बाज़ार ऑड इवन से नहीं बल्कि लेफ्ट राइट के अनुसार खोले जाएंगे। बृहस्पतिवार से ये नियम लागू हो जाएंगे।ये नियम 6 बाजारों किला रोड, शोरी मार्केट, माल गोदाम रोड, बड़ा बाज़ार, रेलवे रोड, पुरानी सब्ज़ी मंडी के लिए हैं। डीसी आर एस वर्मा ने बताया कि ड्रोन से निगरानी करने पर सामने आया है कि लोग खाने पीने की दुकानों और रेहड़ियों पर ज्यादा भीड़ करते हैं, इसलिए नए नियमों के तहत माल गोदाम रोड पर कोई रेहड़ी नहीं लगेगी, अन्य भीड़ भाड़ वाले बाजारों में खाने पीने का सामान बेचने वाले सभी होटल बन्द कर दिये गए हैं।
बता दें कि रोहतक शहर में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालात ये हैं कि एक से 7 जुलाई तक यानी एक सप्ताह में 225 मरीज मिल चुके हैं। इससे पहले 30 जून तक कुल मरीजों की संख्या 572 थी जो मंगलवार तक 797 पहुंच गई है। 5 जुलाई को उस समय होश उड़ गए जब एक ही दिन में 61 नए मरीजों की पुष्टि हुई। हालात ये हैं कि 72 घंटे में 24 दुकानदार संक्रमित मिल चुके हैं। बेकाबू होते हालातों को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर बाजार खोलने के नियम बदल दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS