त्योहारी सीजन में गुलजार हुए बाजार : आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारियों को मिली संजीवनी

हरिभूमि न्यूज. जींद
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ वर्ष तक सभी त्योहार व बाजार मंदा रहा। अब जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामले खत्म होने की कागार पर पहुंचे तो बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो गए। जिसके चलते आर्थिक गतिविधियाें ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। दीपावली पर्व नजदीक है और शोरूम संचालकों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों का धंधा भी चल निकला है। हर कोई अपनी पहुंच के हिसाब से बाजार में खरीददारी कर रहा है।
करवाचौथ के बाद अब दीपावली के लिए बाजार सजना शुरू हो चुके हैं और इस बार दीपावली नवंबर माह के पहले ही सप्ताह में है। जिसके चलते ऑटो, इलेक्ट्रानिक मार्केट तथा सर्राफा बाजार में रौनक है। इसके अलावा अभी से बाजार में जगह-जगह सेल लगा दी है जिससे छोटे व्यापारियों व सड़कों के किनारे और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को भी अच्छी दुकानदारी होने लगी है। वाहनों की बुकिंग खूब हो रही है और धनतेरस को लेकर भी व्यापारियों में उत्साह है। हालांकि दीपावली में अभी एक पखवाड़ा बाकी है लेकिन बाजार पूरी तरह से गुलजार हो चुके हैं।
मिट्टी के दीपक व सजावटी सामान की लगी सेल
इस समय बाजार में चायनीज लडि़यों व लाइटिंग की बजाए इंडिया मेड सजावटी सामान व मिट्टी के दीपक जगह-जगह बिक रहे हैं। इस बार मिट्टी के बर्तन, सजावटी सामान आदि बनाने वालों को भी इस बार अच्छी दुकानदारी की उम्मीद है। ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षक दीपक बनाए गए हैं। जिनकी भी बिक्री हो रही है।
हर जगह लगी सेल : बाजार में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सेल न लगी है। दुकानदारों ने अपनी-अपनी जगह के हिसाब से सेल लगा दी हैं। ग्राहकों को रिझाने के लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। हरि एम्पोरियम के मालिक दीपक सैनी के अनुसार पिछले डेढ़ साल से दुकानदार कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे थे लेकिन अब बाजार पूरी तरह से ग्राहकों से गुलजार हो चुके हैं। ग्राहकों की पसंद के अनुरूप सेल लगाई गई है। लहंगे व सूट वैरायटी की ग्राहक 'यादा डिमांड कर रहे हैं। आगामी चार नवंबर को दीपावली के नजदीक आने के साथ बाजार की सुस्ती भी दूर होने लगी है।
अभी से वाहन खरीद के लिए पहुंच रहे ग्राहक
ऑटो बाजार में भी तेजी आ रही है। धनतेरस को खरीदने के लिए अभी से दोपहिया और चौपहिया वाहन बुकिंग के लिए लोग एजेंसियों पर पहुंच रहे हैं। इस बार इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर लोगों में उत्साह है। इलेक्ट्रोनिक स्कूटी ग्राहकों की पसंद है। ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को रिझाने के लए दोपहिया, चौपहिया वाहनों की खरीद पर आकर्षक उपहार और डिस्काउंट की स्कीमें शुरू की हैं। इसके अलावा बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। इस बार लोग एलईडी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं साथ ही डबल डोर फ्रिज व ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की भी मांग बढ़ रही है। घरों में दीपावली से पहले रंगाई-पुताई के चलते पेंट बाजार भी गुलजार है। मिट्टी के बर्तन, घर सजाने के सामान, रंग-बिरंगी झालरों की दुकानें भी सज गई हैं।

जींद : बाजार में लगाई गई सेल से सामान खरीदते हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS