हरियाणा में शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगे बाजार, बगैर परमिशन के कार्यक्रम नहीं होंगे

Haribhoomi News : हरियाणा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि 23 अप्रैल से शाम 6 बजे सेे बाजार बन्द हो जाएंगे। वहीं गैर जरूरी जगहों पर भीड़ ना जमा हो इसलिए एसडीएम की परमिशन के बगैर कार्यक्रम नहीं होंगे। वहींं आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें खुली रहेगी।
All shops will remain closed from 6 pm onward in Haryana from Tomorrow, all non essential gatherings are banned, anybody holding any function within prescribed limit will have to seek permission from concerned SDM.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 22, 2021
वहीं अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा की सीमा पर बैठे किसानों को कोरोना टेस्ट और वैक्सीन लगाने के लिए किसान नेताओं के साथ आज सांय 4 बजे PWD रेस्ट हाउस राई में अधिकारियों के साथ मीटिंग है।
हरियाणा की सीमा पर बैठे किसानों को कोरोना टेस्ट और वैक्सीन लगाने के लिए किसान नेताओं के साथ आज सांय 4 बजे PWD रेस्ट हाउस राई में अधिकारियों के साथ मीटिंग । स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार । नेताओं के मानते ही स्वास्थ्य विभाग अपना काम शुरू कर देगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 22, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS