बिना मां-बाप की बेटी की शादी, एक मैसेज पाते ही कन्यादान के लिए दौड़ पड़े लाेग

बिना मां-बाप की बेटी की शादी, एक मैसेज पाते ही कन्यादान के लिए दौड़ पड़े लाेग
X
क्लब के संस्थापक युवा समाजसेवी अरुण तंवर धारण ने बताया कि उन्होंने गांव में सामाजिक उत्थान के कार्यों को गति देने के लिए वर्ष 2016 में 'हम सां धारण आले' नाम से एक ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में गांव के सामाजिक लोगों के साथ-साथ शिक्षित बुजुर्गों और गांव की बेटियों को जोड़ा गया। इस ग्रुप ने सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगातार अपनी सहभागिता निभाई।

नरेंद्र वत्स, रेवाड़ी: कर गुजरने की तमन्ना अगर दिल में हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ करने के प्रयासों को सिरे चढ़ा रहा है धारण का बीएमडी यूथ क्लब। वृक्षारोपण के मामले में गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके धारण के इस ग्रुप ने बिना मां-बाप की बेटी की शादी में मदद करने के लिए गांव के ग्रुप पर एक मैसेज डाला, तो देखते ही देखते कन्यादान के सामान का इंतजाम तुरंत हो गया। ग्रामीणों ने अब जरूररतमंद कन्याओं की मदद के लिए सोशल मीडिया ग्रुप का पूरा इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।

क्लब के संस्थापक युवा समाजसेवी अरुण तंवर धारण ने बताया कि उन्होंने गांव में सामाजिक उत्थान के कार्यों को गति देने के लिए वर्ष 2016 में 'हम सां धारण आले' नाम से एक ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में गांव के सामाजिक लोगों के साथ-साथ शिक्षित बुजुर्गों और गांव की बेटियों को जोड़ा गया। इस ग्रुप ने सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगातार अपनी सहभागिता निभाई। कोरोना के समय ग्रुप के माध्यम से खाद्य सामग्री एकत्रित करने के बाद जरूरतमंद लोगों में उसका वितरण किया गया। अरुण तंवर ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों में ग्रुप के सदस्य लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

शादी का पता लगते ही डाला मैसेज

अरुण तंवर ने बताया कि जैसे ही उन्हें गांव में बिना माता-पिता की बेटी की शादी की सूचना मिली, उन्होंने मदद के लिए ग्रुप में मैसेज डाल दिया। मैसेज डालने के कुछ समय बाद ही कन्यादान के समय दिए जाने वाले दहेज के अधिकांश सामान का इंतजाम आसानी से हो गया। दहेज के लिए आवश्यक सभी सामान ग्रुप के सदस्यों ने एकत्रित करते हुए कन्या के परिजनों को सौंप दिया। सामान सौंपने के साथ ही क्लब के सदस्यों ने कन्या को आशीर्वाद भी दिया।

इन लोगों ने निभाई विशेष भूमिका

अरुण तंवर ने बताया कि सुषमा हॉस्पिटल बावल के संचालक डाॅ. इंद्रजीत यादव, दिनेश रोहिल्ला, राजेश मास्टर, अशोक फौजी, मामराज बघौरिया व अजयपाल आदि ने कन्यादान का सामान एकत्रित करने में विशेष योगदान दिया। सामान सौंपते समय सरपंच राजेश तंवर, मोहन तंवर, बाबू सिंह, सरजीत सिंह, कल्याण सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रधान प्रकाश सिंह, नवीन गौड़, बबलू प्रधान व अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।

जरूरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जरूरतमंद कन्या की शादी में बीएमडी क्लब के मदद के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से इस पहल का अनुसरण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुण्य कार्य है। उन्होंने अन्य क्षेत्रों में चल रहे युवा क्लबों से भी इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आगे आने पर बल दिया।

Tags

Next Story