कुदरत का कहर : आसमानी बिजली गिरने से शहीद के जवान बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

कुदरत का कहर : आसमानी बिजली गिरने से शहीद के जवान बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम
X
झांझड़ा निवासी करीब 30 वर्षीय युवक अरविंद घर के आंगन में ही कपास फसल की बिनाई व चुगाई कर रहा था और इसी दौरान आसमान बिजली सीधे ही उस पर गिर गई।

लोहारू ( भिवानी ) । मंगलवार को हरियाणा में अचानक मौसम में हुआ परिवर्तन और बूंदाबांदी भिवाली के गांव झांझड़ा में परिवार पर आफत बन गई और परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। दरअसल मौसम के बदले मिजाज के दौरान झांझड़ा निवासी करीब 30 वर्षीय युवक अरविंद घर के आंगन में ही कपास फसल की बिनाई व चुगाई कर रहा था और इसी दौरान आसमान बिजली सीधे अरविंद पर गिर गई। बिजली की कडक़ के साथ ही अरविंद बुरी तरह झुलस गया। जब तक उसे चिकित्सक के पास ले जाते उसने दम तोड़ दिया।

अरविंद के पिता स्व. होशियार सिंह करीब दस वर्षों पहले बीएसएफ में तैनाती के दौरान पश्चिम बंगाल में शहीद हो गए थे। यहीं नही अरविंद का बड़ा भाई आदेश भी वर्तमान में बीएसएफ में रहकर देश सेवा कर रहा है। जबकि अरविंद खेती बाड़ी का काम करता था। परिजन महेश श्योराण व दीपक से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद का कोरोना काल में ही विवाह हुआ था और उसके सात माह का एक बेटा पार्थ भी है। अरविंद मंगलवार को खेती के काम में जुटकर अपने एक साथी के साथ कपास की फसल की चुगाई व बिनाई का काम रहा था। इतने में कड़ाके की आवाज के साथ आसमानी बिजली सीधे अरविंद के सिर पर गिर गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

आनन- फानन में उसके साथी और परिवार के लोग उसे चिकित्सक के पास ले जाने लगे तो उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लोहारू थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवा दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और लोगों की आंखें नम हो गई। घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई आदेश को भी दी गई है।

Tags

Next Story