शहीद सैनिक की बेटी बनी पुलिस सब इंस्पेक्टर, पहली ही परीक्षा में हासिल की नौकरी

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
राजौरी में शहीद सैनिक की बेटी नैंसी ने बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर हरियाणा पुलिस में सब इस्पेक्टर की नौकरी हासिल की है। इस बेटी के साथ साथ परिजनों ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि हरियाणा में इतने सहज तरीके से इतने बड़े पद की नौकरी मिल जाएगी।
सेक्टर 2 निवासी नैंसी सैनी ने रविवार को बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में पहली बार किसी सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा दी थी। हांलाकि ग्राम सचिव के लिए भी परीक्षा दी थी लेकिन पेपर रद्द हो गया था। इसके बाद सब इस्पेक्टर पद के लिए पहली अपीयर हुई थी। इस परीक्षा में मैरिट में आने के बाद शारीरिक परीक्षा भी बड़ी सहजता के साथ पास कर ली। उन्होंने कभी सपने में भी सोचा था कि पहली बार में ही सब इस्पेक्टर बन जाएगी।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी खुब मेहनत व पढ़ना चाहिए ताकि परीक्षा पास करके अच्छे पदों पर नौकरी हासिल कर सके। सरकारी नौकरी के लिए सिर्फ मेहनत करने की ही जरूरत है। नैंसी सैनी का कहना है कि पूजा पब्लिक स्कूल से 12वीं व डीएन कालेज से बीएस कंप्यूटर में डिग्री हासिल की और एक साल तक तैयारी की है। नैंसी सैनी की माता सुनीता सैनी, भाई गौरव सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
कुरुक्षेत्र : अपने परिजनों के साथ नैंसी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS