शहीदी दिवस : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

- देश के शहीदों और रणबांकुरों की शहादत को किया नमन
- देश की जनता से अपील, नेशनल वॉर मेमोरियल आए और शहीदों की शहादत से लें प्रेरणा
चंडीगढ़ । शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर पुष्प अर्पित कर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज शहीदी दिवस के अवसर पर नेशनल वॉर मेमोरियल आने का मौका मिला, यह एक प्रेरणा देने वाला क्षण है। हमारे वीर सैनिकों ने अपनी शहादत देकर स्वतंत्रता दिलाई।
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक इन वीर सैनिकों की कोई स्मृति नहीं होती थी, बल्कि उसमें अंग्रेजों के समय की कुछ स्मृतियां शामिल होती थी। लेकिन 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वर्ष 2019 में यह नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया गया। इस मेमोरियल में तीनों सेनाओं यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लगभग साढ़े 26 हज़ार सैनिकों की शहादत का वर्णन दिया गया है। इन साढ़े 26 हज़ार सैनिकों में से लगभग 2500 से अधिक सैनिक हरियाणा से संबंध रखते हैं, यह एक प्रेरणादायक बात है।
उन्होंने वीर शहीदों और रणबांकुरों को शहादत देने पर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार व ऐसे वीर सैनिकों को जन्म देने वाली माताओं को भी वंदन किया। उन्होंने प्रदेश व देशभर की जनता से अपील करते हुए कहा कि नागरिक इस वॉर मेमोरियल में आए और शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS