मारुति कंपनी के इंजीनियर का बाथरूम में मिला शव

मारुति कंपनी के इंजीनियर का बाथरूम में मिला शव
X
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, इंजीनियर तुषार की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा। शव को पीजीआई में रखवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

सेक्टर 2 में एक मकान के बाथरूम में युवक का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पीजीआई में रखवाया गया है। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई। वहीं पुलिस (Police) का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की होगी।

मामले के अनुसार, 28 साल का तुषार वर्मा निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश मकान नंबर 112 सेक्टर 2 में रह रहा था। वह आईएमटी रोहतक में मारुति कंपनी में इंजीनियर था, जिसकी सोमवार सुबह बाथरूम में डैडबॉडी मिली है। गले में रुमाल बंधा हुआ है और कोई चोट के निशान नहीं है।

वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी सज्जन कुमार, एसएचओ प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Tags

Next Story