Yamunanagar में मिक्सर प्लांट के चौकीदार को बदमाशों ने डंडों से पीटकर मार डाला, बेटे पर भी हमला

Yamunanagar में मिक्सर प्लांट के चौकीदार को बदमाशों ने डंडों से पीटकर मार डाला, बेटे पर भी हमला
X
पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Yamunanagar News : यमुनानगर जिले के गांव ककड़ौनी के नजदीक स्थित तारकोल व मिक्सर प्लांट के चौकीदार की बीती रात अज्ञात छह-सात नकाबपोश बदमाशों ने डंडों से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक का बेटा उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक गांव मारवां खुर्द निवासी प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उसका पिता मामचंद (52) पिछले पंद्रह वर्षों से ककडौनी के नजदीक स्थित तारकोल व मिक्सर प्लांट में चौकीदर के पद पर तैनात था। वह रात्रि के समय प्लांट में ही सोते थे। उसने बताया कि वह बीफॉर्मा का छात्र है और वह रात को अपने पिता के साथ प्लांट में रहकर अपनी पढ़ाई की तैयारी करता है। उसने बताया कि बीती रात रोज की तरह उसका पिता मामचंद प्लांट के बाहर परिसर में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहा था और वह प्लांट के बरामदे में बैठा हुआ लेपटॉप पर काम कर रहा था। रात्रि के बारह बजे के करीब अचानक छह-सात नकाबपोश बदमाश हाथों में डंडे लेकर वहां पहुंच गए और उसके सोते हुए पिता पर हमला बोल दिया। वह तुरंत अपने पिता को बचाने पहुंचा तो आरोपियों में से दो ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। किसी तरह वह आरोपियों से छूटकर भागने में सफल हुआ और फोन पर अपने दोस्तों को बुलाया। दोस्तों के साथ जब वह दोबारा प्लांट में पहुंचा तो आरोपी एक कार में बैठकर फरार हो गए ।

उन्होंने गंभीर हालत में अपने पिता को उठाकर अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसके पिता की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर यमुनानगर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने अज्ञात छह-सात बदमाशो के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले में की जा रही है जांच

मामले में जांच कर रहे बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के बारे में जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, बड़ा फैसला लेने के संकेत..

Tags

Next Story