Faridabad में बंदूक के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की व्यापारी से लूट की कोशिश

Faridabad में बंदूक के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की व्यापारी से लूट की कोशिश
X
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे (The cameras) की फुटेज में दो बदमाश एक दुकान में हथियारों सहित जबरन घुसे और व्यापारी पर रिवाल्वर तान दी लेकिन व्यापारी ने हिम्मत (courage )दिखाते हुए उनसे टक्कर ली बदमाश बिना लूट के ही उल्टे पांव दबा कर भागते हुए नजर आए।

फरीदाबाद में बंदूक के बल पर लूट (robbery) का प्रयास करने आए दो नकाबपोश युवकों के मनसूबों पर व्यापारी और उसके नौकर ने पानी फेर दिया। व्यापारी और नौकर की बहादुरी के आगे दोनों बदमाश इतने घबरा गए कि वे बाइक को घटनास्थल (The scene) पर ही छोड़कर फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बाइक और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो बदमाश एक दुकान में हथियारों सहित जबरन घुसे और व्यापारी पर रिवाल्वर तान दी लेकिन व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए उनसे टक्कर ली बदमाश बिना लूट के ही उल्टे पांव दबा कर भागते हुए नजर आए। गौरतलब है कि व्यापारी आयुष गर्ग परचून के थोक विक्रेता है। व्यापारी ने बताया कि रोज की तरह करीब 7 बजे दुकान बन्द करने की तैयारी कर रहा था और कैश गिनती कर रहा था लेकिन उसी समय दो युवक शटर को नीचे करते हुए दुकान में घुस आए और उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी और व्यापारी के सिर पर रिवाल्वर की बट‍ से हमला कर दिया।

Tags

Next Story