Jind : अंगूठी लेने के बहाने नकाबपोश महिला ने किया ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास

Jind News : सफीदों के रेलवे रोड पर घोड़ापूली मोड के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर एक नकाबपोश महिला ने अंगूठी लेने के बहाने लूट का प्रयास किया लेकिन ज्वैलर्स की सजगता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मौके की नजाकत देख आरोपी महिला मौके से अपने साथी बाइक सवार के साथ फरार हो गई। घटना होते ही काफी तादाद में राहगीर व दुकानदार एकत्र हो गए। किसी ने मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना से पीएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां का मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को रेलवे रोड पर घोड़ा पुली मोड पर स्थित सिंटू ज्वेलर्स का मालिक सिंटू अपनी दुकान बंद करने की तैयारी मैं था कि इतने में एक महिला आई और उसे एक अंगूठी दिखाने की बात कही। जिस पर दुकानदार ने कहा कि वह घर जाने की तैयारी में है और अंगूठी सुबह ले लेना। जिस पर महिला ने कहा कि दुल्हा घोड़ी पर चढ़ना है और उसके लिए अंगूठी की तत्काल आवश्यकता है। दुकानदार ने उसकी बात पर यकीन करके अंगूठी दिखानी शुरू कर दी। महिला ने एक के बाद एक कई अंगूठी पसंद करने के बहाने निकलवा ली। इसी दौरान महिला ने अपने बैग से एक स्प्रे निकाला और वह स्प्रे नीचे की जमीन पर छिड़कर चेक किया और उसके बाद दुकानदार सिंटू पर छिड़कने का प्रयास किया तो दुकानदार सारा माजरा समझ गया और उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर महिला की तरफ किया ही था कि महिला मौका लगाकर वहां से निकल गई। दुकानदार ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया तो काफी तादाद में लोग आ गए और महिला के पीछे भागे लेकिन महिला घोड़ा पूली रोड पर पहले से ही खड़े एक बाइक सवार के पीछे बैठकर सिटी थाना की तरफ फरार हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना से जांच अधिकारी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
दुकानदार सिंटू ने बताया कि जैसे ही महिला ने फर्श की तरफ हल्का सप्रे किया तो उसे हल्की सी आवाज आई और कुछ बदबू महसूस हुई। जिससे वह सचेत हो गया कि कुछ मामला गड़बड़ है। उसी समय उसने अंगूठी को तिजौरी में रखकर उसे तत्काल बंद कर दिया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को अपने हाथ में लेकर महिला को दिखाया तो वह महिला मौके से फरार हो गई। मैं पीछे-पीछे भागा लेकिन घोड़ापूली मोड पर उसके खड़े बाइक सवार साथी के साथ वह भाग गई। सिंटू का कहना है कि अगर वह सचेत ना होता तो स्प्रे के प्रभाव से वह बेहोस भी हो सकता था और महिला सारी दुकान लूट सकती थी।
इस मामले में जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे थे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS