रोहतक में किला रोड स्थित शोरूम में लगी भीषण आग, दुकानदारों में मचा हड़कंप

रोहतक में किला रोड स्थित शोरूम में लगी भीषण आग, दुकानदारों में मचा हड़कंप
X
कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कथूरिया ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

रोहतक : किला रोड स्थित एक कपड़ों के शोरूम में बृहस्पतिवार की शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कथूरिया ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।


जानकारी के अनुसार किला रोड पर कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कथूरिया का शोरूम है। शाम करीब चार बजे शोरूम की तीसरी मंजिल पर अचानक तेज धमाका हुआ और आग लग गई। वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। महिला कर्मचारियों समेत अन्य स्टाफ ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।


पता चलने पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। देर शाम करीब सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण शोरूम में आग लगी है।


लोगों की जमा भीड़


Tags

Next Story