हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 26 IPS और 7 ​HPS अधिकारियों का Transfer, देखें लिस्ट

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 26 IPS और 7 ​HPS अधिकारियों का Transfer, देखें लिस्ट
X
भारती अरोड़ा, आईजीपी/अंबाला को आईजी, महिला सुरक्षा पुलिस हैडक्वाटर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शिव चरण, डीआईजी/राज्य क्राइम शाखा(एच) को डीआईजी/एसवीबी हिसार लगाया गया है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 26 आईपीएस और 7 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। आईपीएस अधिकारियों में कला रामचन्द्रन, प्रधान सचिव परिवहन विभाग व अतिरिक्त कार्यभार एडीजीपी/सीएडब्ल्यू को प्रधान सचिव, परिवहन विभाग व एडीजीपी/एसवीबी (एच) का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है। भारती अरोड़ा, आईजीपी/अंबाला को आईजी, महिला सुरक्षा पुलिस हैडक्वाटर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शिव चरण, डीआईजी/राज्य क्राइम शाखा(एच) को डीआईजी/एसवीबी हिसार लगाया गया है। किरतपाल सिंह, डीआईजी-कम-कमांडेंट 4-बटालियन एचएपी, एमबीएन को डीआईजी/राज्य अपराध शाखा (एच) लगाया गया है।

हामिद अख्तर, एसपी/अंबाला तथा अतिरिक्त कार्यभार एआईजी/कल्याण को एसपी/राज्य अपराध शाखा (एच) के साथ एआईजी/कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राहुल शर्मा, एसपी/रोहतक को एसपी/सोनीपत और राजेश दुग्गल, एसपी/झज्जर को एसपी/पलवल लगाया गया है। राजेन्द्र कुमार मीणा, कमांडेंट 5वीं बटालियन एचएपी, एमबीएन तथा अतिरिक्त कार्यभार 2-बटालियन एचएपी को एसपी/ट्रैफिक करनाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अभिषेक जोरवल, एसपी/रेवाड़ी को एसपी/एसवीबी(एच), दीपक गहलावत एसपी/पलवल को एसपी/चरखी दादरी और जशनदीप रंधावा एसपी/सोनीपत तथा अतिरिक्त कार्यभार एसटीएफ/सोनीपत को एसपी/अंबाला लगाया गया है।

सुनील कुमार एसपी/लोकायुक्त को कमांडेंट 4-बटालियन एचएपी मधुबन, हिमांशु गर्ग एसपी/कुरूक्षेत्र को एसपी/एसवीबी(एच), वासीम अकरम एसपी/जींद को एसपी/झज्जर, राजेश कुमार एसपी/फतेहाबाद को एसपी/रेवाडी और नरेंद्र बिजराणिया एसपी/नूंह को एसपी/जींद लगाया गया है। उदय सिंह मीणा एसपी/टेलीकाम तथा एसपी/ईआरएसएस-1 को एसपी/रोहतक लगाया गया है। मकसूद अहमद, डीसीपी/ईस्ट गुरूग्राम तथा अतिरिक्त कार्यभार सीईओ मोबिलिटी जीएमडीए को अतिरिक्त कार्यभार कमांडेंट 4-आईआरबी मानेसर लगाया गया है।

वरूण सिंगला डीसीपी/मानेसर गुरूग्राम तथा अतिरिक्त कार्यभार कमांडेंट 4-आईआरबी मानेसर को एसपी/नूंह लगाया गया है। विनोद कुमार एसपी/चरखी दादरी को डीसीपी/साउथ गुरूग्राम, धीरज कुमार डीसीपी/साउथ गुरूग्राम को एसपी/कुरू़क्षेत्र तथा सुरेंद्र सिंह एसपी/सुरक्षा सीआईडी को एसपी/फतेहाबाद लगाया गया है। राजेश कालिया एसपी/एचपीए एमबीएन तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी/साइबर क्राइम एससीबी को एसपी/ईआरएसएस तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी/टेलीकाम लगाया गया है। इसके अलावा, मनबीर सिंह एसपी/एसवीबी(एच) को डीसीपी/मानेसर गुरूग्राम, भूपेंद्र सिंह कमांडेंट 1-आईआरबी भोंडसी को अतिरिक्त कार्यभार एसपी/एसटीएफ गुरूग्राम तथा सुमित कुमार कमांडेंट 3-बटालियन एचएपी हिसार को अतिरिक्त कार्यभार एसपी/एसटीएफ हिसार लगाया है।

एचपीएस अधिकारियों में जयबीर सिंह डीसीपी/क्राइम फरीदाबाद को डीसीपी/बल्लभगढ़ लगाया गया है। समर सिंह एसपी/एनएच और ट्रैफिक करनाल को एसपी/एचपीयू, सुरेश कुमार एसपी/एसपीयू को एसपी/लोकायुक्त तथा राजेश कुमार फोगाट एसपी/ईआरएसएस II पंचकूला को एसपी/एसवीबी (एच) लगाया गया है। राज कुमार वालिया एसपी/महिला सुरक्षा पुलिस हैडक्वाटर को एसपी/सीआईडी(एच), धर्मवीर सिंह अतिरिक्त कमांडेंट 2 आईआरबी सुनारिया को कमांडेंट 2 आईआरबी सुनारिया और नरेंद्र सिंह एसपी/एसटीएफ भौंडसी गुरूग्राम को डीसीपी/क्त्राइम फरीदाबाद लगाया है।

Tags

Next Story