पहरावर में गौड संस्था को जमीन देने का मामला : हरियाणा सरकार ने बनाई दो मंत्रियों की कमेटी

रोहतक के गांव पहरावर में नगर निगम की 15 एकड़ 3 कनाल जमीन गौड ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को पट्टे पर देने के मामले में हरियाणा सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता कमेटी के सदस्य होंगे जो पूरे मामले पर 15 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। कमेटी द्वारा इस संबंध में सरकार को सिफारिशें दी जाएंगी जिस पर सरकार आगामी कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही कह चुके हैं कि सरकार इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा गठित दो मंत्रियों की कमेटी पहरावर में गौड संस्था को दी गई जमीन के मामले में शहरी स्थानीय निकाय व एचएसवीपी जैसे विभागों से जुड़ी जटिलताओं के संबंध में अपनी सिफारिशें और सुझाव राज्य सरकार को देगी। कमेटी की सिफारिशों के बाद सरकार इस संबंध में अपना निर्णय लेगी।
बता दें कि पहरावर की जमीन को लेकर भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा व सरकार के बीच तल्खी बढ़ गई थी और सांसद ने सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दे रखा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS