मौसम की जानकारी : हरियाणा में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें कब होगी बरसात

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अगले तीन-चार दिन और उमस, गर्मी व शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान है। जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन को अभी तीन-चार दिन गर्मी व उमस का सामना करना पड़ेगा। राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक इन इलाके में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, क्योंकि 11 अगस्त के बाद दूसरी बार ब्रेक मानसून की स्थिति बन गई थी। जिसकी वजह से इस पूरे इलाके पर पछुआ पवनें चलने लगी थी। जिनका प्रभाव पूरे क्षेत्र पर पड़ रहा है एवं सारा इलाका गर्मी व उमस के साथ-साथ शुष्कता की मार झेल रहा है। ऐसे में प्रदेश व एनसीआर क्षेत्र के जनजीवन को प्रचंड गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी हरियाणा व एनसीआर क्षेत्र में 19 अगस्त तक आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाने लगेंगे, शाम से ही मौसम गतिशील व परिवर्तनशील होना शुरू हो जाएगा।
डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि 20-21 अगस्त से फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावनाएं बन रही है, जो आगे पूरे सप्ताह रहने की संभावनाएं हैं। इस दौरान दक्षिणी हरियाणा व एनसीआर क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की, सामान्य व कहीं भारी बारिश होने की संभावना पूरी तरह से बन रही है, क्योंकि इस इलाके में लगातार तापमान बढ़ रहा है। यहां का सामान्य तापमान 35 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। जिसकी वजह से यहां कम वायुदाब का क्षेत्र बनता जा रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है। इसके अलावा मध्य पाकिस्तान से लेकर पश्चिमी राजस्थान पर भी एक चक्रवातीय सिस्टम बनने की संभावनाएं बन रही हैं। इन्हीं वजहों से मानसून ट्रफ जो अब हिमालय की तराई क्षेत्रों में स्थित है, वह नीचे दक्षिण में सरक जाने की पूरी संभावनाएं बन रही है, जो प्रदेश के मध्य से होता हुआ उत्तर प्रदेश, बिहार से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक जाएगा। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश व एनसीआरए उत्तरी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावनाएं बन रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS