Mausam Ki Jankari : हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर दिल्ली में फिर सक्रिय होगा मानसून, झमाझम बारिश की संभावना

Mausam Ki Jankari : मानसूनी बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में फिर से झमाझम बारिश होने का सिलसिला सात सितंबर से शुरू हो सकता है। इससे पहले छह सितंबर तक मौसम साफ या हल्के बादल रहने की संभावनाएं हैं। नारनौल के राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि चार सिंतबर को बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवातीय सिस्टम बना है, जो पांच-छह सितंबर को एक लो प्रेशर एरिया क्षेत्र में बदल जाएगा। जिसकी वजह मानसून को ज्यादा ताकत मिलेगी। छह सितंबर को पूर्वी तटीय क्षेत्रों एवं मध्य भारतीय क्षेत्रों में मानसूनी वर्षा बढ़ जाएगी। जैसे-जैसे यह लो प्रेशर एरिया भारत के मध्य भागों में पहुंचेगा। इसके साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मानसून को और गति मिलेगी।
राजस्थान व पूर्वी पाकिस्तान पर भी एक चक्रवातीय सिस्टम बनेगा। इन तीनों प्रकार के मौसमी सिस्टम की वजह से मानसून ट्रफ रेखा थोड़ा दक्षिण में आएगी, जो आज से थोड़ा ऊपर उत्तर दिशा की ओर चली गई है। इन सभी की वजह से पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में फिर से मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं। जिससे पूरे इलाके पर कहीं हल्की तो कहीं सामान्य से भारी बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है।
तीन सितंबर को हरियाणा में सबसे अधिक बारिश बालसंमध हिसार में 180 एमएम, महेंद्रगढ़ जिले के अटेली में 40 एमएम, कनीना में 30 एमएम, नारनौल में 28 एमएम, सतनाली 10 एमएम, महेंद्रगढ़ 25 एमएम, नांगल चौधरी 15.8 एमएम बारिश हुई थी। अभी दो दिन शुष्क मौसम रहने की संभावनाएं हैं। इसके बाद सात सितंबर को मौसम एक बार फिर से परिवर्तनशील व गतिशील हो जाएगा। जिसकी वजह से कहीं-कहीं बादल एवं हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि आठ से 13 सितंबर तक पूरे इलाके में फिर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS