मौसम की जानकारी:- आज छाएगी घनी धुंध, 11 और 12 को गरज के साथ पड़ सकती हैं छींटे

मौसम की जानकारी:- आज छाएगी घनी धुंध, 11 और 12 को गरज के साथ पड़ सकती हैं छींटे
X
हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है दिन में कभी गर्मी रात में कभी सर्दी इस तरह से ही लोगों को मौसम का नजारा देखने को मिल रहा है अगर आने वाले दिनों में बात करें तो 24 घंटे के अंदर दिल्ली पंजाब हरियाणा में घनी धुंध जा सकती है।

हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है दिन में कभी गर्मी रात में कभी सर्दी इस तरह से ही लोगों को मौसम का नजारा देखने को मिल रहा है अगर आने वाले दिनों में बात करें तो 24 घंटे के अंदर दिल्ली पंजाब हरियाणा में घनी धुंध जा सकती है।

दृष्टया 100 से 500 मीटर के बीच में रहने की संभावना है वही अगर मंगलवार की बात की जाए तो हिसार में रात का तापमान सबसे कम रहा यह 7 . 7 डिग्री नोट किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाके ठंडे रहेंगे। इसके चलते मौसम में बदलाव होगा और आसमान में बादल छाएंगे उसके बाद धुंध छा सकती है फिर तेज गर्जना के साथ बारिश होने की भी संभावना है। मंगलवार को प्रदेश में सुबह के समय ठंड महसूस गई उसके बाद जैसे ही धूप निकली लोगों को गर्मी का एहसास हुआ देर शाम बाद मौसम में धुंध ने दस्तक दे दी।

दिल ढल जाने के बाद शाम को मौसम में ठंडक घुल गई मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में फिर से मौसम में बदलाव हो सकता है ठंडे इलाकों में धुंध के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है उसके बाद ठंड फिर से बढ़ेगी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है

Tags

Next Story