Mausam Update : हरियाणा सहित दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा तापमान, फिर बन रहे बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

Mausam Update : हरियाणा सहित दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा तापमान, फिर बन रहे बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
X
उत्तर भारत में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होने लगा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की जगह अब गुलाबी ठंड को सुबह-शाम के समय ही महसूस किया जा रहा है। कोहरा धुंध और पाला भी अब मैदानी इलाकों से लगभग गायब हो गया है।

मैदानी इलाकों में ठंड के तीखे तेवरों की जगह गुलाबी ठंड के सुहावने अंदाज ने जगह बना ली है। रविवार को अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री से 25.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि ऋतुओं का राजा बसंत ऋतु के आने के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा व एनसीआर- दिल्ली के मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की जगह अब गुलाबी ठंड को सुबह-शाम के समय ही महसूस किया जा रहा है। कोहरा धुंध और पाला भी अब मैदानी इलाकों से लगभग गायब हो गया है। वर्तमान में हालांकि कुछ एक जगह हल्का कोहरा जरूर देखा जा रहा है, मगर ठंड बढ़ाने में अब कोहरा सहायक नहीं रहा, इसके अलावा सुबह से ही पूरे इलाके में सुनहरी और चमकीली धूप खिलने से आमजन को ठंड से राहत मिलने लगी है। हरियाणा और एनसीआर-दिल्ली में अगले 5 से 6 दिन यानी 18/19 फरवरी तक मैदानी इलाकों में साफ-शांत और शुष्क मौसम बना रहेगा। उत्तर भारत में 14 फरवरी के बाद लगातार छोटे-बड़े वैस्टर्न डिस्टरबेंस लगातार सक्रिय और एक के बाद एक श्रृंखला के रूप में आएंगे और पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हिमपात करके आगे निकल जाएंगे। मैदानी राज्यों में बारिश की गतिविधियां नहीं होंगी। इसके अलावा जब इलाके में प्रवेश करेंगे तब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मगर बारिश की उम्मीद 18 फरवरी से पहले मैदानी इलाकों में नही है।

वैस्टर्न डिस्टरबेंस की कड़ी और श्रृंखला में 18 फरवरी को नए मध्यम श्रेणी का वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की संभावनाएं बन रही है। जिस कारण 19 से 21 फरवरी के बीच उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात और मैदानी राज्यों हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सभी इलाकों में एक बार फिर मौसम गतिशील और परिवर्तनशील होने वाला है और फिर से मौसम करवट लेने और बदलाव देखने को मिलेगा। 19 से 21 फरवरी के बीच बारिश के साथ सिमित स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना बन रही है और इस तरह के मौसम में बदलाव फरवरी महीने के अंत तक देखने को मिलेंगे। जिस कारण आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के तीखे तेवरों की जगह गुलाबी ठंड का अहसास मार्च के महीने के शुरुआत के तक रहने की संभावनाएं हैं।

Tags

Next Story